हमीरपुर में मरीजों को टेस्ट करवाने के लिए करना पड़ रहा घंटों इंतजार

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर
राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में लोगों को टेस्ट करवाने के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सुबह से लेकर शाम तक लोग लाइनों में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। थक हार कर लोगों को मजबूरन ही जमीन पर बैठना पड़ रहा है। अगर अस्पताल टेस्ट प्रबंधन की बात की जाए तो व्यवस्थाएं पूरी तरह से चरमरा चुकी हैं, लोग बेतरतीब लाइनों में लगे हुए हैं।

हालात यह है कि जिसकी जान पहचान है, वह तो आगे निकल रहा है। लेकिन जिसका कोई नहीं वह बेबस होकर लाइनों में लगा हुआ, अपनी बारी का इंतजार कर रहा है। वहीं अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड में एडमिट मरीज का टेस्ट करवाने आए परिजन सुदेश का कहना है कि 2 से 3 घंटे एक मरीज के टेस्ट करने में लगाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः पहली से आठवीं कक्षा तक सभी विद्यार्थियों को वर्दी के लिए मिलेगी 600 रुपये की राशिः मुख्यमंत्री

तो वहीं 4 से 5 घंटों के बीच रिपोर्ट दी जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर इस दौरान कोई अप्रिय घटना हो जाती है, तो उसका जिम्मेदार कौन होगा। वहीं मरीजों का कहना है कि 2 से 3 घंटे से टेस्ट करवाने के लिए लाइनों में लगे हुए हैं लेकिन अभी तक उनका नंबर नहीं आया।

वही डायग्नोस्टिक लैब इंचार्ज ने बताया कि उनकी लेब में किसी भी तरह की कोई शिकायत मरीज द्वारा नहीं की गई है। अगर किसी भी तरह के टेस्टों की रिपोर्ट गलत आती है, तो उस पर कार्यवाही की जाएगी। राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज एमएस रमेश चौहान ने कहा कि उन्हें भी अखबारों के माध्यम से लैब में आ रही गलत रिपोर्टों के बारे में जानकारी मिली है।

उन्होंने कहा कि लैब के अधिकारियों को सही तरीके से काम करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं। अगर फिर भी कहीं पर कोताही बरती जा रही है, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं टेस्टों में हो रही देरी पर उन्होंने कहा कि लगातार अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ रही है। जिस कारण टेस्ट होने में देरी हो रही है।

संवाददाताः विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।