SOF( साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन) की परीक्षा में कॉमेंसियन रहे गोल्ड मेडलिस्ट

Commensian was gold medalist in SOF (Science Olympiad Foundation) exam
SOF( साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन) की परीक्षा में कॉमेंसियन रहे गोल्ड मेडलिस्ट

उज्जवल हिमाचल। देहरी
कॉमेंट मेन्सा पब्लिक स्कूल देहरी में (एसओएफ) द्वारा विभिन्न विषयों की परीक्षाएं करवाई गईं। जिसमें कक्षा तीसरी से दसवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें 31 विद्यार्थी गोल्ड मेडलिस्ट रहे।

विषय साइंस में अवनी, आरुषि गुलेरिया, मीहुल, नक्षित मनकोटिया, सावी, शगुन रानी, अनिकेत राणा, मन्नत, रयान दुया, एंजल, अनुकृति, अतिक्ष, आशुतोष झा, अंजनय, रिधिमा, ध्रुव कपूर, कृषिका जसरोटिया, संचित रजियाल एवं शगुन ने गोल्ड मेडल जीता।

यह भी पढ़ेंः हमीरपुर में मरीजों को टेस्ट करवाने के लिए करना पड़ रहा घंटों इंतजार

विषय सामान्य ज्ञान में अवनी, विनायक कपिला, रुद्र पराशर, हितेश गुलेरिया, निहारिका सिंह एवं संगम गोल्ड मेडलिस्ट रहे। विषय अंग्रेजी में मीहुल, पावनी शर्मा, अथर्व शर्मा, नवधा, नाज़ एवं उत्कर्ष ने गोल्ड मेडलिस्ट का खिताब हासिल किया।

स्कूल प्रबंधक निदेशक वासु सोनी एवं प्रधानाचार्या ज्योति महाजन ने इसका श्रेय छात्रों, अध्यापक वर्ग व अभिवावकों को दिया एवं उनके आगामी जीवन के लिए शुभकामनाएं दी।

ब्यूरो रिपोर्ट देहरी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।