बैजनाथ शिव मंदिर में पूर्णिमा के समय हुआ होलिका दहन

उज्जवल हिमाचल। बैजनाथ

ऐतिहासिक शिव मंदिर आरती के बाद मंदिर पुजारियों ने मां पीतांबरा देवी की पूजा अर्चना की और मंदिर के समीप स्थित पार्किंग स्थल में होलिका दहन किया। मंदिर पुजारी सुरेंद्र अचार्य धर्मेंद्र शर्मा की देखरेख में होलिका दहन हुआ और इसमें लोगों ने धार्मिक रीति के अनुसार होलिका दहन के तीन परिक्रमा की और झंडे के कपड़े को प्रसाद के रूप में ग्रहण किया।

यह भी पढ़ेंः निजी कंपनी में नौकरी लगवाने के नाम पर 120 युवाओं से हुई ठगी

मंदिर पुजारी सुरेंद्र आचार्य ने बताया कि बैजनाथ मंदिर की होली के साथ ही होली मनाए जाने की रसम है और झंडा रसम के साथ बैजनाथ से होली शुरू होती है और होलिका दहन पूर्णिमा में ही किया जाता है।

ब्यूरो रिपोर्ट बैजनाथ

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।