ज्वालामुखी में सनातन वैदिक राष्ट्र के निर्माण के संकल्प के साथ पूर्ण हुआ महायज्ञ

Mahayagya completed with resolution to build Sanatan Vedic nation in Jwalamukhi
"सनातन वैदिक राष्ट्र के निर्माण के बिना सनातन धर्म का कोई भविष्य नहीं"
उज्जवल हिमाचल। ज्वालामुखी

ज्वालामुखी में श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज के मार्गदर्शन व बालयोगी ज्ञाननाथ की अध्यक्षता में चल रहा 5 दिवसीय मां बगलामुखी व महादेव का महायज्ञ और 2 दिवसीय श्रीमद्भगवद्गीता ज्ञानयज्ञ आज सनातन वैदिक राष्ट्र के संकल्प के साथ पूर्ण हो गया।

आज के कार्यक्रम में पुजारियों और श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा व गोरख डिब्बी के सतों ने यज्ञ स्थल पर आकर आयोजकों और साधु संतों को सम्मानित किया। इस उपलक्ष्य पर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज ने कहा कि हिन्दुओं को समझना चाहिए कि राष्ट्र एक शरीर है और धर्म उसकी आत्मा है। जैसे धर्मविहीन राष्ट्र मृत होता है वैसे ही राष्ट्रविहीन धर्म का भी कोई अस्तित्व नहीं होता।

यह भी पढ़ें : योग्यता, क्षमता और अभिरुचि के अनुसार करियर चुनें विद्यार्थी

उन्होंने कहा कि यह बात हर हिन्दू समझ ले कि सनातन वैदिक राष्ट्र के निर्माण के बिना अब सनातन धर्म का कोई भविष्य नहीं है। उन्होंने मां बगलामुखी और महादेव से हिन्दुओं को इस महान लक्ष्य के लिए सद्बुद्धि और सामर्थ्य देने की प्रार्थना की। कार्यक्रम में निरंजनी अखाड़े की महामंडलेश्वर साध्वी अन्नपूर्णा भारती, बालयोगी ज्ञाननाथ जी महाराज सहित अनेक संत विद्वानों ने श्रीमद्भगवद्गीता पर अपने विचार रखे।

संवाददाता : पकंज शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।