मां बगलामुखी के दरबार पहुंचे पंजाब के CM चन्नी, देर रात किया विशेष पूजा का अनुष्‍ठान

उज्जवल हिमाचल । कांगड़ा

पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी देर रात शत्रुनाशनी देवी मां बगलामुखी मंदिर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मां के मुख्य मंदिर के गर्भगृह में पूजा की और आधी रात को विशेष पूजा का अनुष्ठान करवाया गया। मुख्यमंत्री ने रात करीब 10 बजे से लेकर 1 बजे तक मां बगलामुखी के प्रांगण में हवन यज्ञ में शामिल होकर आहुतियां डालीं। उन्होंने माता से पंजाब की समृद्धि व खुशहाली की मन्नत मांगी। साथ ही 2022 में पंजाब में होने वाले आम चुनावों में कांग्रेस पार्टी की विजय की कामना भी की।

सीएम की पत्नी कमलजीत कौर सड़क मार्ग द्वारा पहले से ही बगलामुखी मंदिर में पहुंच गई थीं, जबकि सीएम उसके 4 घण्टे बाद मंदिर पहुंचे। मंदिर के मुख्य प्रबंधक महंत रजत गिरी और पुजारी पंडित दिनेश रत्नगिरी ने सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को मां बगलामुखी के दर्शन व विधिवत पूजा-अर्चना करवाई। सीएम चन्‍नी की मां बगलामुखी के प्रति गहरी आस्‍था है।

कई नेता और अभिनेता यहां करते हैं अनुष्ठान

पंजाब सरकार में मंत्री तथा विधायक रहते हुए भी चन्नी बगलामुखी माता का आशीर्वाद लेते रहे हैं। चन्नी इससे पहले भी कई बार माता के दरबार में आ चुके हैं। सीएम बनने के बाद माता के दरबार में उनकी यह पहली हाजिरी है। चन्नी जब सीएम बनने को दौड़ में थे तो उनके समर्थक सुनील कश्यप ने मंदिर में अनुष्ठान करवाया था। असम गोहाटी कामख्या देवी मंदिर के साधक अजय शर्मा ने उनके सीएम बनने के लिए मां कामाख्या देवी मंदिर, बरवाड़ा के शनि मंदिर व बगलामुखी मंदिर में हवन अनुष्ठान किया था।

राजनीति से जुड़े लोग आते हैं अक्सर

कांगड़ा के देहरा के वनखंडी में स्थापित सिद्ध पीठ धरती पर मां बगलामुखी का ये एक मात्र सिद्ध पीठ है, जहां राजनीति व सिने जगत से जुड़े लोग अपनी पहचान बदल कर तांत्रिक अनुष्ठान करवाते हैं। राजयोग, शत्रुनाश, शत्रुभय, मुकदमा विजय एवं सर्व सिद्धि के लिए इस सिद्ध पीठ में देश-विदेश से श्रद्धालु यहां आते हैं।

पीएम मोदी भी कर चुके हैं अनुष्ठान

पीएम नरेंद्र मोदी भी यहां दर्शन व अनुष्ठान करवाते थे जब वह हिमाचल प्रदेश बीजेपी के प्रभारी थे। सन 1977 में चुनावों में हार के बाद पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने भी प्रदेश के इस प्राचीन मंदिर में अनुष्ठान करवाया। उसके बाद वह फिर दोबारा सत्ता में आई और 1980 में देश की प्रधानमंत्री बनी।

मन्दिर में कई नामी हस्तियां भर चुकी हैं हाजरी 

इससे पहले भी इस मन्दिर में कई नामी हस्तियां हाजरी भर चुकी हैं, जिनमे नोट फॉर वोट मामले में फंसे सांसद अमर सिंह, उनके साथ आई सांसद जया प्रदा, आंतकवादी विरोधी फ्रंट के अध्यक्ष मनमिंदर सिंह बिट्टा, उत्तर प्रदेश के कांग्रेसी नेता राज बब्बर के नाम सुर्ख़ियों में रहे।