जुपिटर और अर्थ हाउस ने जीती ट्रॉफी

उज्जवल हिमाचल। जोगिंद्रनगर

शानन स्थित वैदिक उच्च वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में बच्चों को खेलों के साथ जोड़ने के लिए स्कूल परिसर में स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ नगर परिषद के उपाध्यक्ष प्यारेलाल ठाकुर ने किया और खेलों के समापन समारोह में इंजीनियर गुरिंदर सिंह बतौर मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा का छात्र के जीवन में जितना महत्व है उतना ही खेलों का भी है इसलिए सभी छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ अधिक से अधिक खेलों में भी हिस्सा लेना चाहिए ।

साथ ही उन्होंने कहा कि बच्चों को मोबाइल फोन का प्रयोग सिर्फ शिक्षा के लिए करना चाहिए और इसका अधिकतर प्रयोग बंद करके 10 से 15 मिनट कसरत करनी चाहिए। स्कूल में कई प्रकार के खेल आयोजित करवाई गई जिसमें खो-खो, कबड्डी एक आकर्षक बिंदु रहे । स्पोर्ट्स मीट के अंत में विजेता टीम को पुरस्कार वितरण किया गया जिसमें वॉलीबॉल व कबड्डी टीम की ट्रॉफी जुपिटर हाउस ने हासिल की । बैडमिंटन और खो- खो टीम की ट्रॉफी पर अर्थ हाउस ने कब्जा किया ।वहीं अनुशासन की ट्रॉफी नेप्चून हाउस व मार्च हाउस ने हासिल की।

यह भी पढ़ेंः भड़ोली में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव

वही प्राइमरी विंग में मनदीप ,ध्रुव, स्पून रेस के विजेता रहे। साथ ही देवना ,साक्षी,काव्या ,कक्षिका, सुजल, सार्थक, अभिनंदन, श्रेया ,रिशव। आदि बच्चों ने बढ़ चढ़कर भरपूर प्रदर्शन किय। स्कूल निदेशक मेघ सिंह ठाकुर ने दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता को समापन की अनुमति देते हुए यह आश्वासन जताया कि भविष्य में भी छात्र खेल प्रतियोगिताओं में भरपूर प्रदर्शन करेंगे व छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

संवाददाताः जतिन लटावा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।