भड़ोली में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव

उज्जवल हिमाचल। ज्वालामुखी

डीएवी भडोली स्कूल में प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा की अध्यक्षता में बार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। कक्षा पहली और दूसरी के लिए संस्कार थीम उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीएवी भड़ोली के मैनेजर नमित शर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभांरभ किया।

विद्यालय के वाइस चेयरमैन डॉक्टर ओ पी सौंधी व स्थानीय प्रबंधन समिति के सदस्य एडवोकेट वीरेन्द्र शर्मा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वेलकम कमेटी द्वारा आए हुए अभिभावकों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य ने पुष्पगुच्छ देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया और उन्हें टोपी ,शॉल व स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया।

यह भी पढ़ेंः सीबीसी शिमला की दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का हुआ समापन

कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा एक चिड़िया अनेक चिड़िया, छम्मक छल्लो, घूमदी निर्मण्ड के बाजार, वो कृष्णा है, अपना हर दिन ऐसे जियो,ओ मितवा ओ मितवा तुझको क्या डर है यह धरती यह अंबर अपना रे मनमोहक प्रस्तुतियां ने सभी अतिथियों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया और भाई चारे का संदेश दिया।

जिसे देखकर सभी का मन खुशी से झूम उठा। मुख्यातिथि नमित शर्मा ने बच्चों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की गतिविधियों में भाग लेकर बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है और उनके अंदर जो झिझक होती है, वह दूर हो जाती है और सभी बच्चों ने बेहतरीन प्रस्तुति दी और मेधावी छात्रों को भी उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बधाई दी।

संवाददाताः पंकज शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।