कैंप में सीखी बातों को अपनी जीवन शैली में ढालने की करे कोशिशः शशि पाल

Try to adapt the things learned in the camp to your lifestyle: Shashi Pal
कैंप में सीखी बातों को अपनी जीवन शैली में ढालने की करे कोशिशः शशि पाल

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जसूर में चल रहे सात दिवसीय स्पेशल एनएसएस कैंप के दौरान स्वयं सेवियों द्वारा विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी शशि पाल शर्मा और मैडम मीनाक्षी ने स्वयं सेवियों को संबोधित करते हुए कहा कि कैंप के दौरान वह जो भी सीखें उसे अपनी जीवन शैली में ढालने की कोशिश करें।

यह भी पढ़ेंः शिमला में शुरू हुई राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता

इस मौके पर एसएमसी प्रधान सुमन देवी ने स्वयं सेवियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिविर में भाग लेने वाले स्वयं सेवियों में एक सकारात्मक बदलाव आता है। उन्होंने स्वयं सेवियों को कहा की कैंप के दौरान सीखी बातों को अपने विद्यालय के अन्य बच्चों के साथ भी सांझा करें। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल कुंद्रा भी मौजूद रहे।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।