वैदिक स्कूल में मनाया गया जन्माष्टमी उत्सव

जतिन लटावा। जोगिंद्रनगर

शानन स्थित वैदिक पब्लिक उच्च वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में कृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। विद्यार्थियों ने सदनों के आधार पर प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। इसमें मुख्यता झांकी प्रतियोगिता एक आकर्षक बिंदु थी। स्कूली बच्चों ने कृष्ण व राधा का वेश धारण कर स्कूल के नाटकों में भाग लिया व कृष्ण भगवान के अलग-अलग रूपों की मनमोहक झांकियां निकाली।

जन्माष्टमी को लेकर विद्यार्थियों में उत्साह का माहौल रहा। बच्चे भगवान कृष्ण की वेशभूषा में काफी खुश नजर आ रहे थे। स्कूल प्रधानाचार्य कंचन ठाकुर ने गीता उपदेश को दोहराते हुए हर पल मुस्कुराने की बात कही । किंडर गार्डन के बच्चों द्वारा बांसुरी को रंग बिरंगे फूलों और सितारों से सजाया गया व बहुत ही खूबसूरत राधा कृष्ण की वेशभूषा में आज स्कूली बच्चे आए थे। केजी के बच्चों ने रंगीन कागज की सहायता से बहुत ही सुंदर चित्र बनाएं और कृष्ण का झूला बनाकर अपनी कार्यकुशलता दिखाई।

बच्चों ने कृष्ण, सुदामा की मित्रता व कृष्ण जन्म पर एक लघु नाटक प्रस्तुत किया । छोटे बच्चों ने कृष्ण के नटखट बाल रूप को डांस के माध्यम से भी दर्शाया। झांकी प्रतियोगिता में जुपीटर हाउस ने प्रथम स्थान पर बाजी मारी। वहीं मार्स हाउस दूसरे स्थान पर रहा। स्कूल के निदेशक मेघ सिंह ठाकुर ने सभी बच्चों और शिक्षकों को जन्माष्टमी की बधाई दी। साथ ही यह आश्वासन जताया कि भविष्य में भी भारतवर्ष के हर राष्ट्र पर्व को इसी तरह हर्षोल्लास के साथ मनाते रहें।