गुरुकुल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी का पर्व

जतिन लटावा। जोगिंद्रनगर

आज गुरुकुल स्कूल में जन्माष्टमी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें कि सभी बच्चों ने जोर-शोर से भाग लिया। नर्सरी केजी के बच्चों आयुष, मौर्य, सूर्यांश, अश्विन, सानवी, परीक्षित, आकांक्षा, शब्द, सार्थक, वैदिक, शगुन, परीक्षा, रियान, आदित्य ने कृष्ण के भजनों पर नृत्य किया।

वही पहली तथा दूसरी कक्षा के बच्चों साक्षी, तमन्ना, समन्वित, अवनीश, कृष, प्रीतिका, एंजेल ने श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन किया।

तीसरी कक्षा के बच्चे रोनेक, कृतिका, आर्यन, स्नेहा, दिव्यांश ने कंस वध के बारे में अपनी नाटक के द्वारा बताया।

वहीं चौथी कक्षा के बच्चों कोमल, मयंक, तेजस्वी, माधवन, अक्षरा, विवेक, आरव ने कृष्ण जन्म को अपने नाटक डांस के द्वारा दर्शाया। पांचवी कक्षा के बच्चों ने कृष्ण जन्म से लेकर कंस वध तक कृष्ण की विभिन्न लीलाओं का वर्णन किया।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।