लडभडोल में NSS इकाई द्वारा योग व ध्यान पर जागरूकता शिविर का आयोजन

जतिन लटावा। जोगिंद्रनगर

राजकीय महाविद्यालय लड भडोल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सौजन्य से योग व ध्यान पर एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन की शुरुआत कार्यक्रम अधिकारी प्रो. संजीव कुमार ने की। उन्होंने सभी स्वयंसेवकों को विभिन्न यौगिक क्रियाएं करवाईं तथा हमारे जीवन में योग व ध्यान के महत्व पर विस्तृत चर्चा की।

इस आयोजन में महाविद्यालय के 50 विद्यार्थियों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। ज्ञातव्य है कि महाविद्यालय के प्रो. संजीव द्वारा लगभग 2 वर्षों से प्रतिदिन सुबह 5ः25 से योग व ध्यान की नियमित कक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। इसमें भाग सुनिश्चित कर कई विद्यार्थी तथा स्टाफ सदस्य लाभ ले रहे हैं।

इस अवसर पर महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य डॉ. मुनीष ठाकुर ने कहा कि योग सिर्फ एक क्रिया ही नहीं बल्कि जीवन जीने का एक तरीका है। यह हमें शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के साथ हमारी उत्पादकता को बढ़ाता है। इस मौके पर उन्होंने कार्यक्रम अधिकारी सहित सभी स्वयंसेवकों को सफल कार्यक्रम आयोजित करने के लिए बधाई दी।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।