राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरोट में बाल दिवस की धूम

जोगिंद्रनगरः राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरोट में बाल दिवस और वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन प्रधानाचार्य हरिसिंह चौहान की अध्यक्षता में किया गया। प्रवक्ता हिन्दी निशा ठाकुर ने मंच संचालन किया। विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों को प्रस्तुत कर सभी का ध्यान आकर्षित किया।

प्रधानाचार्य हरी सिंह चौहान ने पूरे साल भर में विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट भूमिका निभाने वाले बच्चों को सम्मानित किया तथा बाक़ी बच्चों को शिक्षाप्रद भाषण दे कर प्रेरित किया।

यह भी पढ़ेंः तेज बर्फबारी से पांगी घाटी का संपर्क पूरी दुनिया से 6 महीनों तक कटा

इस अवसर उपप्रधानाचार्य राजेश कुमार, हेड्मास्टर वर्धान जितेंद कुमार, प्रवक्ता ओमप्रकाश, बीरबल, आत्माराम, उपासना शर्मा, रमेश कुमार, सरिता कुमारी,चम्पा कुमारी, आरती देवी, रीता कुमारी, निशा ठाकुर, रिंकू शर्मा, कृष्ण कुमार टी जी टी आर्ट्स, सोहन लाल, संजय कुमार, रोशनलाल, राजकृष्ण, सुरेश कुमार और राजकुमार उपस्थित रहे।

संवाददाताः जतिन लटावा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।