मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन करने को होंगे मजबूरः एमएल ठाकुर

Will be forced to agitate if demands are not met: ML Thakur
मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन करने को होंगे मजबूरः एमएल ठाकुर

उज्जवल हिमाचल। शाहपुर
भूतपूर्व अर्द्धसैनिक बल कल्याण संगठन जिला कांगड़ा की त्रैमासिक बैठक मंगलवार को सामुदायिक भवन 39 मील शाहपुर में संगठन के जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश चीफ पैट्रन एम एल ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में पूर्व अर्द्धसैनिकों की विभिन्न समस्याओं व केंद्र ओर प्रदेश सरकार के पास लंबित मांगों पर चर्चा हुई।

संगठन के सदस्यों ने सरकार द्वारा मांगे पूरी नहीं करने पर आक्रोश जाहिर किया। उन्होंने कहा की यदि सरकार उनकी मांगे पूरी नहीं करती है, तो सड़कों पर उतरने को मजबूर हो जाएंगे। सभा में एकत्रित सदस्यों ने मुख्य तौर पर स्वास्थ्य संबंधी समस्या का उल्लेख किया और प्रदेश व केंद्रीय सरकार को चेताया कि इस समस्या को शीघ्र सुलझाया जाए।

यह भी पढ़ेंः शिक्षा-स्वास्थ्य के लिए खुलकर बजट दे रही है सुक्खू सरकारः सुनील शर्मा बिट्टू

वहीं, जिला अध्यक्ष एम एल ठाकुर ने कहा कि साथ ही सीजीएचएस की लंबित मांग को शीघ्र स्वीकृत किया जाए और आयुष्मान सेवा का लाभ सेवानिवृत सदस्यों को भी लागू किया जाए।

उन्होंने कहा कि यदि सरकार उनकी विभिन्न मांगों को पूरा नहीं करती है, तो सड़कों पर आ कर आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे। इस अवसर पर बैठक में जिला उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार शर्मा ,जिला सचिव कुलदीप सिंह, कोषाध्यक्ष केवल किशोर शर्मा, उत्तम चंद, बिंता देवी, एस के मिश्रा, वी एस राय सहित सैंकड़ों सदस्य मौजूद थे।

संवाददाताः मनीष कोहली

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।