सोशल मीडिया पर देवियों की अश्लील तस्वीरें साझी करने पर दो युवक गिरफ्तार

उज्ज्वल हिमाचल। बद्दी
हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ कर फेसबुक मैसेंजर पर वायरल करने के मामले में पुलिस ने दो लड़कों को हिरासत में लिया है। बद्दी के भुडड बैरियर के निकट एक सैलून चलाने वाले लड़के की दुकान से इस मामले का खुलासा हुआ। पुलिस थाना बददी में राजन उर्फ कमल कांत ने बताया कि वह जब उस दुकान पर गया तो वहां पड़े मोबाइल पर उसने हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरों के साथ बहुत ही गंदे व्यवहार वाली तस्वीरें मोबाइल के अंदर देखीं। उसने वह मोबाइल पकड़ा और देखा की उसके अंदर काफी गंदी तस्वीरे स्टोर थीं।
इसके बाद उसने वहां मौजूद मोबाइल के मालिक से पूछताछ की और सारे मामले की जानकारी पंचायत मलपुर की प्रधान सरोज देवी को दी। सरोज देवी ने पूछताछ के बाद यह मामला पुलिस तक पहुंचाया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सैलून संचालक नुर्शाद अली को हिरासत में लिया। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने दो अन्य युवकों अमन व अन्य का नाम लिया। पुलिस ने दोनों को थाना में तलब किया और उनके मेडिकल करवाने के बाद पूछताछ शुरू कर दी है। दोनों युवक उत्तर प्रदेश के हैं। मुर्शाद अली मोरादाबाद और अमन रामपुर जिला के निवासी हैं।
जांच की जा रही
पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेने के बाद दोनों के मोबाइल जब्त कर लिए हैं और जांच की जा रही है कि उन मोबाइल से यह फोटो कहां भेजे गए हैं और यह फोटो उन्हें किस व्यक्ति द्वारा भेजे गए हैं। पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिए युवकों का कहना है कि उन्हें यह फोटो फेसबुक मैसेंजर पर प्राप्त हुए हैं। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी बद्दी खजाना राम ने बताया कि प्राथमिक जांच में पाया गया है कि मोबाइल फोन पर जिस मैसेंजर पर यह फोटो मिले हैं, उसमें 500 से अधिक लोग शामिल हैं। ग्रुप के अंदर पंजाबी व बंगाली में कुछ शब्द लिखे गए हैं, जिनकी जांच करवाई जा रही है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और आईटी एक्ट व धर्म के साथ मजाक करने का मामला दर्ज कर लिया है।

संवाददाताः सुरेंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...