समय को लेकर निजी बस ऑपरेटरों ने जाम किए निगम के पहिए

उज्ज्वल हिमाचल। गोहर

मंडी गोहर व जंजैहली रूट पर चलने वाली निजी व सरकारी बस आपरेटरों में समय सारणी को लेकर विवाद के चलते पाधरू में सरकारी बस को निजी बस आपरेटरों द्वारा रोक दिया गया। समय को लेकर निजी बस चालक सरकारी बस चालक व परिचालक पर भड़क गए। जिससे निजी बस आपरेटरों ने सरकारी बस को रोक दिया। निजी बस के मालिक समी ने आरोप लगाया है कि मंडी जंजैहली रुट पर चलने वाली सरकारी बस के चालक व परिचालक अपनी मनमानी से बस चला रहे हैं। जिससे उन्हें कई दिनों से परेशानी झेलनी पड़ रही है। इस मामले की शिकायत निजी बस के मालिक ने पुलिस को दी है।

उधर आरएम मंडी ने भी पुलिस को शिकायत कर निगम के निरीक्षक को मौके पर भेज दिया है। आरोप है कि सरकारी बसों की मनमानी के चलते निजी बस वाले परेशानी में है। करीब एक माह पूर्व गोहर मंडी रूट पर दौड़ रही निगम की बस व अन्य रूट पर दौड़ने बाली बसों के तय समय से बसों को न चलाने को लेकर निजी बस आपरेटर उग्र हुए थे। क्षेत्र के निजी बस आपरेटरों ने बताया कि पहले से निर्धारित समय सारणी को लेकर निजी बस वाले अपने रुट पर चलते आए हैं। लेकिन सरकारी बसों बाले कुछ रूटों पर समय पर न चलने के कारण निजी बसों की समय सारणी को बिगाड़ रहे हैं।

जिस कारण बसों को खाली ही रूट पर दौड़ाना पड़ रहा है। बस आपरेटरों गौरव भारद्वाज, समी, सोनू, विशाल और रविन्द्र ने बताया कि इस बारे में अनेक बार आर एम मंडी को कई बार बताया गया लेकिन इस पर कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई। जिसको लेकर निजी बस ऑपरेटर को विभाग के प्रति कड़ा आक्रोश व्याप्त है। निजी बस आपरेटरों ने परिवहन विभाग के प्रति आरोप लगाया है कि रोज़ाना रूटीन समय से पहले या समय से देरी को लेकर सवारियों को बस स्टॉप से परिवहन विभाग की बस सवारियों को ले जाती है व जिस कारण निजी बस बाले परेशानी में चल रहे है। एचआरटीसी के मंडी स्थित आरएम नरेंद्र शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस और निगम के निरीक्षक मौके पर गए हैं।

संवाददाताः संजीव कुमार

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें