रेनबो में राष्ट्रीय स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता के तीसरे दिन भारोत्तोलकों ने बिखेरे अपने जलवे

उज्ज्वल हिमाचल। नगरोटा बगवां
खेलो इंडिया रेजिडेंशियल अकैडमी रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां में राष्ट्रीय स्तरीय खेलो इंडिया वेटलिफ्टिंग रैंकिंग सीनियर, जूनियर व यूथ प्रतियोगिता के तीसरे दिन विभिन्न भार वर्गों की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में साईं यूनिवर्सिटी की डिप्टी डायरेक्टर जनरल ललिता शर्मा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। भारतीय भारोत्तोलन संघ के प्रेसिडेंट व भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष सहदेव यादव ने मुख्यातिथि महोदया व हिमाचल प्रदेश भारोत्तोलन संघ के नेशनल रेफरी राजकुमार जम्वाल को शाॅल, टाॅपी और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
इस प्रतियोगिता के तीसरे दिन सीनियर वूमेन 59 किलोग्राम भार वर्ग में हरियाणा की उषा ने स्वर्ण पदक व 20 हजार रुपए, अरूणाचल प्रदेश की बालो यालम ने रजत पदक व 15 हजार रुपए, मणिपुर की पीशखनवी देवी ने कांस्य पदक व 12 हजार रुपए, उड़ीसा की मोती जानी ने 8 हजार रुपए और हिमाचल प्रदेश की नताशा नेगी को 6 हजार रुपए और गुजरात की जागरूति हरीशभाई स्पकल को 5 हजार रुपए की नगद धनराशि प्रदान की गई।
इस प्रतियोगिता के तीसरे दिन जूनियर वूमेन 59 किलोग्राम भार वर्ग में हरियाणा की उषा ने स्वर्ण पदक व 15 हजार रुपए, अरूणाचल प्रदेश की लीज़ा कामशा ने रजत पदक व 10 हजार रुपए, अरूणाचल प्रदेश की बालो यालम ने कांस्य पदक व 8 हजार रुपए, महाराष्ट्र की साक्षी रनमाले ने 6 हजार रुपए और पंजाब की काजल को 5 हजार की नगद धनराशि प्रदान की गई और यूथ वूमेन 59 किलोग्राम भार वर्ग में हिमाचल प्रदेश की पायल राणा को स्वर्ण पदक व 10 हजार की नगद धनराशि प्रदान की गई।
इसी प्रतियोगिता के चलते रेनबो इंटरनेशनल स्कूल व रेनबो खेलो इंडिया रेजिडेंशियल अकैडमी नगरोटा बगवां की 45 किलोग्राम भार वर्ग में समृद्धि को चौथा स्थान और कशिश को जूनियर व सीनियर वर्ग में पांचवा स्थान, 49 किलोग्राम भार वर्ग में सीनियर, जूनियर व यूथ में वंशिका पटियाल को पांचवा स्थान, 55 किलोग्राम जूनियर भार वर्ग मे संजना भट्ट को पांचवा स्थान व यूथ में छठा स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता के दूसरे दिन मुख्यतिथि महोदय भारतीय ओलंपिक संगठन के एग्जीक्यूटिव मेंबर, प्रेसिडेंट ऑफ़ आइस स्केटिंग, जीटीसीसी 37वें नेशनल गेम्स गोवा के चेयरमैन अमिताभ शर्मा ने बधाई दी और वेटलिफ्टिंग संगठन की प्रशंसा करते हुए कहा कि जब से प्रदीप शर्मा ने हिमाचल प्रदेश वेटलिफ्टिंग संगठन के अध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी संभाली है। वेट लिफ्टिंग खेल का न केवल विस्तार पूरे हिमाचल में हुआ है बल्कि हर प्रतियोगिता में हिमाचल के एथलीट मेडल भी जीत कर  प्रदेश का मान-सम्मान बढ़ा रहे हैं। स्कूल के प्रधानाचार्य डाॅक्टर छवि कश्यप और अस्मिता खेलो इंडिया इवेंट डायरेक्टर प्रदीप शर्मा ने विजयी प्रतिभागियों को बधाई दी।

ब्यूरो रिपोर्ट नगरोटा बगवां

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें