अनियंत्रित होकर सड़क किनारे दुकान से टकराई HRTC बस, चालक समेत 18 यात्री घायल

उज्जवल हिमाचल। सोलन

हिमाचल पथ परिवहन निगम की सोलन-चिंतपूर्णी रूट पर चलने वाली सोलन डिपो की बस मंगलवार सुबह अनियंत्रित होकर धुंदन में सड़क के साथ बनी एक दुकान से टकरा गई। हादसे चालक समेत 18 यात्री घायल हुए हैं। गनीमत रही कि बड़ा हादसा नहीं हुआ। हादसे के समय बस में कुल 30 यात्री सवार थे। घायलों को धुंदन पीएचसी में उपचार दिया गया। जबकि पांच लोगों को अर्की रेफर किया गया।

जानकारी के अनुसार पुलिस थाना दाड़लाघाट के तहत धुंदन के पास हिमाचल पथ परिवहन बस निगम की बस सोलन से चिंतपूर्णी जाते समय एक दुकान से टकरा गई।

इसकी वजह से बस में बैठी सवारियों को हल्की चोटें आई हैं। मौके पर एसएचओ दाड़लाघाट जीत सिंह टीम के साथ हादसे के कारणों की जांच में जुट गए हैं। डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ठाकुर ने पुष्टि करते हुए बताया कि बस में 30 सवारियां बैठी थीं जिनमें से 18 हल्की चोटें आई हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने बस के चालक के खिलाफ ओवर स्पीड और लापरवाही से वाहन चलाने पर एफआईआर दर्जकर जांच शुरू कर दी है।