डलहौजी में बर्फबारी से जिंदगी की रफ्तार थमी, जनजीवन अस्त- व्यस्त

उज्जवल हिमाचल। चंबा

पर्यटन नगरी डलहौजी में लगातार हो रही बर्फबारी से जिंदगी की रफ्तार थम सी गई है और मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। हिमपात के कारण यातायात के साथ-साथ विद्युत व पेयजल व्यवस्था भी बुरी तरह प्रभावित हुई है। हालांकि विभाग के कर्मचारी बर्फ से आई परेशानियों को दूर करने में जुटे हुए हैं।

वहीं, बर्फबारी का रोमांचक मजा लेने आये पर्यटकों को भी भारी हिमपात की परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। कुल मिलाकर जो बर्फबारी कल तक लोगों को खुदा की नेमत लग रही थी आज वही आफत नजर आने लगी है। डलहौजी में अभी तक करीब दो से तीन फीट तक बर्फबारी दर्ज की जा चुकी है।

वहीं, डलहौजी शहर से ऊपर के क्षेत्र लक्कड़मंडी, डैनकुंड में पांच से छह फीट तक हिमपात हुआ है। कुछ पर्यटक अपने वाहनों को बर्फ में निकालने का प्रयास करते देखे गए जबकि कुछ पर्यटकों ने बर्फ में दबे अपने निजी वाहनों को डलहौजी में ही छोड़ कर परिवार सहित बनीखेत तक पैदल सफर कर घरों की ओर लौटने में ही बेहतरी समझी।

वहीं, विभिन्न विभाग बर्फबारी से प्रभावित जनजीवन को पटरी पर लाने में जुट गए हैं, लेकिन लगातार हो रही बर्फबारी ने इंसानी जीवन को मुश्किलों में डाल दिया है। डलहौजी के ऊपरी क्षेत्र भी हिमपात से प्रभावित हुए हैं और यातायात के लिए सभी मार्ग बंद पड़े हैं जिस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।