हिमाचल: बर्फ पर स्किड होकर ट्रक से टकराई हरिद्वार से आ रही HRTC बस, 13 यात्री घायल

उज्जवल हिमाचल। शिमला

प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कुफरी के साथ लगते गलू में बुधवार को एचआरटीसी बस व ट्रक के बीच टक्कर हो गई। बस हरिद्वार से सराहन जा रही थी। हादसे में 13 लोग जख्मी हुए हैं, इन्हें इलाज के लिए ठियोग ले जाया गया है। हादसा करीब 12:30 बजे पेश आया। पुलिस से प्राप्त सूचना के अनुसार हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की बस बर्फ पर स्किड होकर ट्रक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि बस का फ्रंट शीशा भी पूरी तरह टूट गया है। ट्रक को भी काफी ज्यादा नुकसान हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी ठियोग मौके पर पहुंच गए हैं।

बताया जा रहा है किसी भी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई है। गनीमत रही है कि यात्रियों को मामूली चोटें ही आई हैं। शिमला के ऊपरी क्षेत्र में बीते दिनों भारी बर्फबारी हुई है। अभी भी सड़कों पर बर्फ जमी हुई है। इस कारण यहां वाहन चलाना खतरे से खाली नहीं है। लांग रूट से लौट रही बस अचानक बर्फ पर अनियंत्रित हो गई व चालक इस पर नियंत्रण नहीं रख पाया।