सरस्वती पब्लिक स्कूल नौलखा के प्रियांशु राणा का मेडिकल कॉलेज टांडा में एमबीबीएस के लिए चयन

उमेश भारद्वाज। मंडी

सरस्वती विद्या मंदिर पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नौलखा सुंदरनगर के छात्र प्रियांशु राणा डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा के एमबीबीएस में चयन हुआ है। प्रियांशु राणा के पिता सचिन राणा जल विभाग में बतौर कनिष्ठ अभियंता और माता कला अध्यापक है। प्रियांशु राणा ने बताया कि भविष्य में अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने के बाद हार्ट स्पेशलिस्ट बनकर अपने माता-पिता के सपनों को पूरा कर हर वर्ग व गरीबों की सहायता करेंगे।

उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल के सभी अध्यापकों तथा माता-पिता को दिया है। उन्होंने कहा कि उनके अध्यापकों और माता-पिता ने उनका मार्गदर्शन किया है। वहीं उनकी इस सफलता से एसवीएम स्कूल नौलखा में खुशी की लहर है। स्कूल के प्रधानाचार्य रितु सहोत्रा ने बताया। कि प्रियांशु राणा ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड में छठा रैंक और 99 प्रतिशत अंक लेकर जमा दो की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा प्रियांशु ने नीट परीक्षा पास कर 158 रैंक लेकर मेडिकल कॉलेज में प्रवेश पाया है। उन्होंने प्रियांशु के उज्जवल भविष्य की कामना की है।