ब्रौकडी के समीप पास देते समय लुढ़की एचआरटीसी की बस

उमेश भारद्वाज। मंडी

हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामले में हिमाचल पथ परिवहन निगम की एक बस मंडी-करसोग एमडीआर सड़क मार्ग पर एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। हादसे में देर रात सुंदरनगर उपमंडल के ब्रौकडी के समीप अन्य वाहन को पास देते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई। लेकिन गनीमत रही कि इस हादसे में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार हिमाचल पथ परिवहन निगम की मंडी से रिकांगपिओ जा रही केलांग डिपो की बस देर रात ब्रौकडी के समीप पास देते हुए अनियंत्रित होकर खाई की लुढ़क गई।

  • बाल-बाल बची बस में बैठी सवारियां
  • मंडी-करसोग मार्ग पर बस दुर्घटनाग्रस्त
  • जान माल का नहीं कोई नुकसान

बस मिट्टी के कारण रुक गई नहीं तो मौके पर एक बड़ा हादसा पेश आ सकता था। बताया जा रहा है कि बस में सवार सभी लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं और उन्हें अन्य बस के माध्यम से रवाना कर दिया गया है। जानकारी देते हुए जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सर्व दिले राम ने बताया कि बस अनियंत्रित होकर खाई की और लुढ़क गई है। लेकिन हादसे में जानमाल का कोई भी नुकसान नहीं है। उन्होंने कहा कि बस में सवार सभी लोगों को अन्य बस के माध्यम से रवाना कर दिया गया।