कांगड़ा से आज दिल्ली, चंडीगढ़ व पंजाब सहित 85 अंतरराज्यीय रूटों पर दौड़गी एचआरटीसी की बसें

उज्जवल हिमाचल कांगड़ा
जिला कांगड़ा से आज दिल्ली, चंडीगढ़ व पंजाब सहित 85 अंतरराज्यीय रूटों पर एचआरटीसी की बसें दौड़गी। जिला से 85 बसें 53 दिन के बाद इन रूटों पर निकली हैं। इन बसों के चलने से यात्रियों को सुविधा होगी। अब तक एक राज्य से दूसरे राज्यों में आने जाने वाले लोगों व अपने नाते रिश्तेदारों के पास जाने व काम धंधे के लिए आने जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही थी, लेकिन आज यह परेशानी दूर हो गई। अन्‍य राज्‍यों में कामकाज करने वालों के लिए अब दिल्‍ली दूर नहीं रही, एचआरटीसी की बसें चलने से लोग आसानी से सफर कर सकेंगे। कोविड महामारी के कारण एचआरटीसी ने अंतरराज्‍यीय बस रूट बंद कर दिए थे, इस कारण अन्‍य राज्‍यों में नौकरी करने वाले व पढ़ाई करने वालों को आवाजाही करने में दिक्‍कत हो रही थी। लेकिन अब इस समस्‍या का समाधान हो गया है।

 

जिला कांगड़ा में छह बस डिपो हैंए इनमें धर्मशाला, पालमपुर, बैजनाथ, देहरा, पठानकोट व नगरोटा बगवां शामिल हैं। पठानकोट डिपो से 28, धर्मशाला से 20, पालमपुर से 10, नगरोटा बगवां से 13 व बैजनाथ व देहरा से सात-सात बसें अंतरराज्यीय रूटों के लिए रवाना हो रही हैं। कुछ बसों की बुकिंग रवानगी से पहले हो चुकी हैं।