HRTC के ड्राइवर के साथ मारपीट, बीच सड़क में हुआ हंगामा

HRTC driver assaulted, ruckus in the middle of the road
भुतंर के गणपति चौक का है मामला
उज्जवल हिमाचल। भुंतर

जिला कुल्लू के मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर दूर भुंतर से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामले में भुतंर के गणपति चौक पर बीती शाम एचआरटीसी बस के ड्राइवर के साथ एक व्यक्ति ने मारपीट की। प्राप्त जानकारी के अनुसार जब बस चालक बस को भुंतर से भुलंग लेकर जा रहा था तो इस दौरान जब वह गणपति चौक पर स्कूल के बच्चों को बस में बैठा रहा था तभी उसी समय एक व्यक्ति आया और चालक की खिड़की खोल कर चालक के साथ गाली गलौच करने लगा।

जब चालक में उक्त व्यक्ति से गाली गलौच करने की वजह जाननी चाही तो उस व्यक्ति ने जोर से बस चालक की खिड़की को चालक की टांग पर दे मारा, जिससे चालक को टांग में चोट आई है। इसके बाद जब चालक बस बंद करके बाहर निकला और उस व्यक्ति से इस व्यवहार के बारे में पूछने लगे तो उस व्यक्ति ने जूता उतार कर फिर चालक पर हमला करने का प्रयास किया। इस दौरान स्कूली बच्चे और अन्य लोग भी बड़ी संख्या में वहां पर जमा हो गए।

यह भी पढ़ें : मंडी: 9-12 माह के शिशुओं को पहली जनवरी को दी जाएगी आईपीवी की डोज  

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस चालक अपने नियमित रूट पर बस लेकर जा रहा था। वह गणपति चौक पर स्कूली बच्चों को बस में बिठाने के लिए रुका हुआ था। इसी दौरान चालक पर हमला करने वाला व्यक्ति बस के पीछे खड़ी छोटी गाड़ी से उतरकर आया और चालक के साथ मारपीट की। हालांकि इस घटना की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पाई है। यह जानकारी भी नहीं मिल पाई है कि बस चालकने इस घटना की जानकारी पुलिस में भी दी है या नहीं लेकिन इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जिस तरह से उस व्यक्ति ने बस चालक के साथ मारपीट की, ऐसे में कोई भी हादसा हो सकता था क्योंकि बस स्कूली बच्चों व अन्य सवारियों के साथ पूरी तरह भरी हुई थी। लोगों ने मांग की है कि गणपति चौक पर पूर्व की भांति नियमित तौर पर पुलिस कर्मचारी तैनात किया जाए ताकि किसी भी घटना से बचा जा सके।

( हालांकि उपरोक्त जानकारी की पुष्टि उज्जवल हिमाचल मीडिया नहीं करता है, इस खबर को सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के आधार पर लिखा गया है। अभी तक इस घटना की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पाई है। )

संवाददाता : ब्यूरो भुतंर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।