कुल्लू में मंडी के युवक से चरस की बड़ी खेप बरामद

उज्जवल हिमाचल। कुल्लू

हिमाचल में बढ़ते नशा तस्कर प्रशासन के लिए भी चिंता का कारण बने हुए है। आए दिन कई नशा तस्कर पुलिस द्वारा पकड़े जाते हैं। ऐसे ही एक मामले में मणिकर्ण घाटी में कसोल के साथ लगते ग्राहण क्षेत्र में पुलिस ने चरस के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, नाके के दौरान पुलिस ने ग्राहण नामक स्थान पर 24 साल के राज ठाकुर निवासी गांव जोगाई डाकघर देवधार तहसील चच्योट जिला मंडी के कब्जे से 1 किलो 5 ग्राम चरस बरामद की।

यह भी पढ़ेंः नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री ने किया शिमला में बालिका आश्रम का दौरा

पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है। यह चरस किससे खरीदी, आगे किसे सप्लाई की जानी थी, पुलिस इसकी जांच कर रही है। मामले की पुष्टि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने की है।

संवाददाताः ब्यूरो कुल्लू

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।