HRTC परिचालक की लापरवाही इस लड़की की जान पर पड़ी भारी

HRTC operator's negligence cost the life of this girl
HRTC परिचालक के खिलाफ कार्यवाही की मांग

नादौन : एचआरटीसी के एक परिचालक के गैर जिम्मेदाराना व्यवहार के कारण एक छात्रा की जान पर बन आई। घटना को लेकर विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं ने गहरा रोष व्यक्त करते हुए परिचालक को नौकरी से बर्खास्त करने की मांग की है। पीड़िता की मदद करने वाले विभाग के देहरा में कार्यरत कर्मचारी राजकुमार सोनी व नादौन बस अड्डा पर बुकिंग क्लर्क विपिन शर्मा की लोगों ने सहायता की है। लोगों ने दोनों कर्मचारियों को सम्मानित करने की मांग भी की है।

मिली जानकारी के अनुसार नगरोटा सूरियां क्षेत्र की रहने वाली एक छात्रा किसी परीक्षा के लिए चंडीगढ़ गई थी। सुबह 10 बजे वह देहरादून बैजनाथ बस में चंडीगढ़ से घर के लिए स्वार हुई। जब वह बस नंबर एच पी 53 ए 2183 में सवार होकर घर आ रही थी तो रास्ते में अंब नादौन मार्ग पर कलोहा गांव के निकट उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसने पेट में भयंकर दर्द होने की शिकायत करते हुए परिचालक से आग्रह किया कि बस को रोका जाए ताकि वह बाथरूम जा सके। उसने बताया कि उसकी तबीयत अधिक खराब हो रही है परंतु परिचालक पर इसके आग्रह का कोई असर नहीं हुआ और उसने कहा कि यह लंबे रूट की बस है और नादौन बस अड्डा पहुंचकर ही रुकेगी। लड़की के बार-बार आग्रह करने पर भी परिचालक ने बस नहीं रोकी, तो लड़की ने कहा कि वह उसे बस से नीचे उतार दें परंतु इसके लिए भी परिचालक तैयार नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें : असूज नवरात्र मेले के दौरान लागू रहेगी धारा 144 – डीसी

इस दौरान लड़की की तबीयत ज्यादा खराब होने लगी तो उसने अपने पिता को फोन किया। लेकिन जब पिता ने परिचालक को लड़की को बस से उतारने को कहा तब भी परिचालक नहीं माना और इसी बातचीत पर बस नादौन बस अड्डा पहुंच गई। यहां भी जब लड़की बॉथरूम गई तो परिचालक ने इसकी सहायता करना तो दूर वह उसे नादौन में छोड़कर निकल गया। लड़की के पिता ने विभाग के कर्मचारी राजकुमार सोनी से संपर्क किया, जिन्होंने ज्वालामुखी से आगे तक बस का पीछा करके परिचालक को खूब डांटा।

राजकुमार सोनी ने लड़की की जानकारी नादौन में कार्यरत विपिन शर्मा को दी। वह छुट्टी पर थे परंतु किसी कारण से नादौन आए हुए थे। विपिन शर्मा ने भी स्थानीय महिलाओं से संपर्क करके लड़की के सहायता की और जब लड़की की तबीयत थोड़ा ठीक हुई तो उसके परिजनों की सहमति से उसे दूसरी बस में सुरक्षित रवाना किया। इस संबंध में नादौन बस अड्डा बुकिंग क्लर्क विपिन शर्मा ने बताया कि लड़की सुरक्षित घर पहुंच गई है क्योंकि उसके परिजन उसे रास्ते में लेने आ गए थे। घटना की क्षेत्र भर में चर्चा है और लोग आरोपी परिचालक को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं।

संवाददाता : एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।