असूज नवरात्र मेले के दौरान लागू रहेगी धारा 144 – डीसी

Security will be tight during Navratras in Mata Chintpurni
माता चिंतपूर्णी में नवरात्रों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था रहेगी कड़ी

ऊना : उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने आज जानकारी देते हुए बताया कि माता चिंतपूर्णी मंदिर में असूज नवरात्र मेलों के चलते कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला ऊना में 26 सिंतबर से 4 अक्तूबर, 2022 तक धारा 144 लागू रहेगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान कानून एवं व्यवस्था में तैनात जवानों को छोड़कर किसी भी व्यक्ति द्वारा आग्नेय अस्त्र लेकर चलने पर पूर्ण पाबंदी रहेगी।

उपायुक्त राघव शर्मा ने बताया कि नवरात्र के दौरान ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए मंदिर न्यास को छोड़कर अन्यों द्वारा लाऊड स्पीकर के इस्तेमाल करने पर पूर्ण मनाही रहेगी। इसके अतिरिक्त ब्रास बैंड, ड्रम, लंबे चिम्टे इत्यादि के लाने पर भी पूर्ण पाबंदी रहेगी। यदि कोई व्यक्ति इन वस्तुओं को अपने साथ लाता है तो उन्हें पुलिस द्वारा स्थापित बैरियर पर ही जमा करवाना होगा। साथ ही इस दौरान पॉलीथीन के इस्तेमाल पर भी पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

यह भी पढ़ें : 2 दिन के आकस्मिक अवकाश पर रहेंगे राजस्व अधिकारी

जिला दंडाधिकारी ने कहा कि खुले में और सड़क किनारे लंगर लगाने पर भी प्रतिबंध रहेगा और आतिशबाजी इत्यादि की भी अनुमति नहीं होगी। मेला अवधि के दौरान चिंतपूर्णी में पर्ची के बिना दर्शनों की अनुमति नहीं होगी।

संवाददाता : ब्यूरो ऊना

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।