सुंदरनगर में गरजे HRTC पीसमील कर्मचारी, सरकार और प्रबंधन के खिलाफ की नारेबाजी

उमेश भारद्वाज। मंडी

एचआरटीसी पीसमील कर्मचारी संघ सुंदरनगर ने शनिवार को गेट मीटिंग का आयोजन कर प्रदेश सरकार और निगम प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर कर्मचारियों ने सरकार और प्रबंधन को चेताते हुए कहा कि गेट मीटिंग का आयोजन 2 दिन तक चलेगा और अगर फिर भी मांगों को नहीं माना गया तो 29 नवंबर से कर्मचारी टूल डाउन स्ट्राइक पर चले जाएंगे।

प्रदेश सचिव घनश्याम ठाकुर ने कहा कि सरकार व निगम प्रबंधन ने पीसमील कर्मचारियों के साथ ठगी की है। जिसके कारण समस्त पीसमील कर्मचारी फिर से आन्दोलन के रास्ते पर चलने को मजबूर हो गए है।

उन्होंने कहा कि परिवहन मंत्री ने होटल पीटरआफ में पीसमील कर्मचारियों से 24 अगस्त को वार्ता के समय प्रबंधक निदेशक महोदय की मौजूदगी में वायदा किया था कि सितम्बर शुरू के दो सप्ताह के भीतर पीसमील कर्मचारियों को अनुबंध पर ले लिया जाएगा। जिसके पश्चात् पीसमील कर्मचारियों ने परिवहन मंत्री की बात पर विश्वास करके आन्दोलन को वापस लिया था। लेकिन नवम्बर महीने का आखिरी सप्ताह चलने के बावजूद अभी तक पीसमील कर्मचारियों को अनुबंध पर नहीं लिया गया है। ऐसे में अब पीसमील कर्मचारियों ने सरकार व निगम प्रबंधन के खिलाफ फिर से मोर्चा खोल दिया है।