युवा रोजगार मांग नहीं रहे, बल्कि देने वाले बन रहे हैं : राजेंद्र गर्ग

सुरेंद्र जंवाल। बिलासपुर

बिलासपुर जिला के घुमारवीं आयोजित एचपीशिवा हिमाचल प्रदेश उप-उष्णकटिबंधीय बागवानी, सिंचाई और मूल्य संवर्धन एशियाई विकास बैंक द्वारा वित्त पोषित एक दिवसीय हितधारक परामर्श कार्यशाला मे मंत्री राजेंद्र गर्ग ने मुख्यतिथि के रूप में शिरकत की और अपने संबोधन में कहा कि हमारे बेरोजगार युवा, रोजगार मांग नहीं रहे, बल्कि रोजगार उपलब्ध करवाने वाले बन रहे हैं। सरकार के द्धारा किसानों के लिए चलाई जा रही एचपी शिवा योजना के तहत नगदी फसल के लिए प्रेरित किया जा रहा है तथा बागवानी की नगदी फसल को आपनाने के लिए महत्व दिया जा रहा है। इस योजना के तहत सरकार के द्धारा किसानों को विभिन्न प्रकार के फलदार पौधे लगाएं जाते हैं जिसमे पानी व खाद तक की सुविधा सब सरकार के द्धारा उपलब्ध करवाई जाती हैं।

यह योजना निचले क्षेत्र के लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रही हैं और लगभग दो सालों में जो अमरूद, संतरा व किनू के फलदार पौधे लगाएं गए है उन्होंने फसल देना शुरू कर दिया गया है जिससे किसानों की आमदनी मे इजाफा हो रहा है और बहुत सुदृढ़ हो रहा है। कुछ किसानों ने जो यह प्रोजेक्ट अपने खेतों में लगाया गया है, वह सरकार से रोजगार न मांग कर दूसरों को रोजगार उपलब्ध करवा रहे हैं और अपनी आर्थिकी के साथ दूसरे की आर्थिकी को भी मजबूत कर रहे हैं। उन्होंने बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर का भी धन्यवाद किया कि उनके द्धारा जो यह योजना चलाई जा रही हैं वह किसानों के लिए वरदान साबित हो रही हैं और उनकी आय में बढ़ौतरी दर्ज हो रही हैं।