HRTC पेंशनरों ने उठाई सरकार से मांग, पेंशन का किया जाए स्थायी समाधान

रवि ठाकुर। हमीरपुर

हिमाचल परिवहन सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण मंच ने हमीरपुर में प्रदेश सरकार से पेंशन का स्थाई समाधान करने की मांग उठाई है। कर्मचारियों का कहना है कि सरकार को सता में आए हुए चार वर्ष पूरे हो गए हैं, लेकिन सेवानिवृत कर्मचारियों की पेंशन आज तक समय पर नहीं मिल पाई है, ऐसे में कर्मचारियों में प्रदेश सरकार के खिलाफ खासा रोष है। प्रदेश की भाजपा सरकार भी पिछली सरकार की तरह सिर्फ आश्वासन दे रही है।

सेवानिवृत कर्मचारियों को जुलाई माह की पेंशन 28 तारीख को और सिंतबर माह की पेंशन अभी तक नहीं मिल पाई है। ऐसे में सेवानिवृत कर्मचारियों जोकि 60 से 70 वर्ष की आयु पार कर चुके हैं, उन्हें ऐसे हालात में अपने परिवार का पालन पोषण करना दिन-प्रतिदिन मुश्किल होता जा रहा है।

…..तो सभी पेंशनर्स करेंगे धरना-प्रदर्शन

सेवानिवृत कर्मचारियों का कहना है कि एचआरटीसी कर्मचारी सरकार बनाने व गिराने में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं। ऐसे में सरकार को सेवानिवृत कर्मचारियों की पेंशन हर माह की सात तारीख तक जारी करने की व्यवस्था की जाए, नहीं तो कर्मचारियों को प्रदेश सरकार के खिलाफ मजबूरन सडक़ों पर उतरना होगा, इसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी।