हिमाचलः एजुकेशनल ट्रस्ट व विकासार्थ विद्यार्थी के माध्यम द्वारा पंचायत में चलाया गया पौधारोपण अभियान

Himachal: Plantation campaign conducted in Panchayat through Educational Trust and Vikasarth Vidyarthi
हिमाचलः एजुकेशनल ट्रस्ट व विकासार्थ विद्यार्थी के माध्यम द्वारा पंचायत में चलाया गया पौधारोपण अभियान

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
सोमवार को गही लगोड़ पंचायत के कुरालियां में पौधारोपण अभियान चलाया गया। यह कार्यक्रम सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट व विकासार्थ विद्यार्थी के माध्यम से कराया गया। इस कार्यक्रम में समाज के हर वर्ग व शिक्षण संस्थानों से विद्यार्थियों को एकत्रित कर पौधारोपण किया गया।

पौधारोपण कार्यक्रम में रणवीर सिंह निक्का, विधायक नूरपुर मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अध्यक्ष के तौर पर स्थानीय पंचायत की प्रधान आशा देवी और विशिष्ट अतिथि के रूप चंबा विभाग संगठन मंत्री अमित कुमार उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती और स्वामी विवेकानंद के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर किया गया।

इसके पश्चात् मंच पर विराजमान अतिथियों का परिचय कराया गया और उन्हें स्मृति चिन्ह व पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट व विकासार्थ विद्यार्थी द्वारा चलाए जा रहे महापौधारोपण अभियान के विषय में संगठन मंत्री अमित कुमार ने विस्तृत जानकारी रखी।

यह भी पढ़ें: हिमाचलः डॉ राजेश शर्मा को कांग्रेस ने दी बड़ी जिम्मेदारी, मध्यप्रदेश में करेंगे काम


मुख्य अतिथि रणवीर सिंह निक्का
ने उपस्थित स्कूली विद्यार्थियों से इस ईश्वरीय व सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़ कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु आह्वान किया और साथ ही कार्यक्रम के दौरान जामुन और खैर का पौधा भी लगाया।

उन्होंने ट्रस्ट व अभाविप को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी और हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया। इस दौरान लगभग एक हज़ार पांच सौ पौधे स्कूली विद्यार्थियों, स्थानीय पंचायत के लोगों, विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए। कार्यक्रम में श्रवण, अतुल सूदन, बलदेव, देवराज, दीपक स्थित स्थानीय पंचायत के अन्य प्रतिनिधि भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।