टांडा मेडिकल कालेज में स्वास्थ्य सुविधाओं का भारी टोटा: अजय महाजन

विनय महाजन। नुरपुर

नुरपुर प्रदेश में सत्तासीन जयराम सरकार का 2022 के चुनावों में तख्तापलट होगा और प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनाएगी। जिसका ट्रेलर प्रदेश में तीन विधानसभा व एक लोकसभा सीट पर हुए उपचुनावों के परिणामों में जनता ने कांग्रेस को जिता कर दिखा दिया है। यह हुंकार जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवम नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन ने वीरवार को नूरपुर के जौंटा क्षेत्र में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए किया । महाजन ने कहा कि प्रदेश सरकार का साढ़े चार साल का कार्यकाल विकास की दृष्टि से शून्य रहा तो इस सरकार से हर वर्ग दुखी है। कांगड़ा जिला से अनेक महत्त्वपूर्ण सरकारी कार्यालय मंडी शिफ्ट कर दिए गए। जिला के टांडा मेडिकल कालेज में स्वास्थ्य सुविधाओं का भारी टोटा है और सरकार कांगड़ा से लगातार सौतेला व्यवहार कर रही है। महाजन ने कहा दो जिलों को जोड़ने वाली महत्वाकांक्षी फोरलेन योजना में प्रथम फेज नूरपुर से करीब चार हजार लोग प्रभावित हो रहे हैं उन्हें नाममात्र मुआवजे देकर ठगा गया ।

कांग्रेस पार्टी ने इस ज्वलंत मुद्दे को अनेक बार उठाकर सरकार को जगाने का प्रयास किया लेकिन गूंगी बहरी बन चुकी इस सरकार ने प्रभावित हो रहे लोगों की भारी अनदेखी करते हुए उनके हकों को बुरी तरह कुचलकर रख दिया है और इस अन्याय के खिलाफ राकेश पठानियां ने भी प्रभावितों को कोरे आश्वासन देकर छलने का काम किया। महाजन ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में नूरपुर का विकास रुक कर रह गया है चुनावों के दौरान नूरपुर को जिला, जोनल अस्पताल , जसूर में बस स्टैंड विद शापिंग कम्पलैक्स , बदूही ने औद्योगिक संस्थान आदि अनेक वायदे वन मंत्री राकेश पठानियां ने किए थे, लेकिन चुनावों को अब मात्र कुछ माह बचे हैं यह वायदे मात्र सपने ही बनकर रह गए।

महाजन ने आरोप लगाया कि नूरपुर क्षेत्र में कांग्रेस समर्थित पंचायत प्रतिनिधियों से सत्ता पक्ष की शह पर भेदभाव किया जा रहा है और उनकी पंचायतों के विकास कार्यों में बेवजह अडंगे डाले जा रहे हैं जो राजनीति में अच्छी रिवायत नहीं है । महाजन ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आह्वाहन किया कि इस गूंगी बहरी सरकार की नीतियों को बूथ स्तर तक ले जाकर आम जनता को जागृत करें तथा नूरपुर और प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनाने में अपना सहयोग करें।

सरकार बनने के उपरांत नूरपुर के विकास को तेज गति से आगे बढ़ाया जाएगा। इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस के विभिन्न संगठनों के पदाधिकरियों के साथ साथ स्थानीय जिला परिषद सदस्य हरदीप सिंह दीपू , पुंदर पंचायत प्रधान रमना देवी, उपप्रधान मोहिंदर सिंह , वार्ड सदस्य राधा देवी,संतोष देवी, बलजीत सिंह, पूर्व प्रधान सरला देवी, पूर्व बीडीसी सदस्य दिनेश कुमारी, युवा कांग्रेस नेता अंकुश शर्मा, लक्की दत्त, राजू शर्मा, शाम सिंह, सीमा शर्मा, बलदेव सिंह, कृपाल धीमान, साहिल शर्मा, बब्बू , अतुल सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।