एड्स के प्रति जागरूकता का प्रतीक मानव रेड रिबन

उज्ज्वल हिमाचल। ज्वालामुखी

लॉरेट शिक्षण संसथान में रेड रिबन इकाई ने एड्स दिवस मनाया। इस कार्यक्रम के मुख्यप्रवक्ता के रूप मैं रिटायर्ड बी एम् ओ के के रतन रहे संसथान के निर्देशक और प्राचार्य डॉ. एम् एस अशावत ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। डॉ. केके रतन ने बताया की दुनियाभर में एड्स दिवस 1 दिसंबर को मनाया जाता है। यह खास दिन लोगों के बीच एचआईबी संक्रमण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है।

उन्होंने एड्स से बचाब और उसकी रोकथाम के लिए कई उपाय बताये उन्होंने बताया की इस दिन को मनाये जाने का उद्देश्य ये है की समाज में इस बीमारी को लेकर मिथकों को दूर किया जाये और एड्स बीमारी के खिलाफ दुनिया भर के लोगों को एकजुट करने, एचआईवी से पीड़ित लोगों के साथ समर्थन दिखाने, एड्स से मरने वालों को याद करने और नए संक्रमणों को रोकने के खिलाफ जागरूकता फैलाना है।

यह भी पढ़ेंः किराए के मकान में रहकर दे रहा था वारदात को अंजाम…..! किया गिरफ्तार

इस अवसर पर इस बीमारी के सम्बन्ध में पोस्टर, स्लोगन और भाषण जैसी प्रतियोगिताएं करवाई गई। जिसमे छात्रों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस कार्यक्रम मैं डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. सीपीएस वर्मा ने धन्यबाद भाषण किया और इस अवसर पर डॉ. अदिति कौशिक, डॉ. परवीन ,डॉ. संजय ,डॉ. स्वाति प्रो. शिव कुमार कुश्वा, सहायक प्रो. रेनू राणा, प्रो. देव राज, रेड रिबन के इंचार्ज तरुण शर्मा और स्टाफ के सभी सदस्य मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट ज्वालामुखी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें