लाहौल-स्पीति से आए सैंकड़ों लोगों ने कैलाश दर्शन कर खुद को किया धन्य

मणिमहेश से लौट रहे भक्तों ने इस बार की यात्रा का अनुभव किया सांझा

उज्ज्वल हिमाचल। चंबा

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हिमाचल प्रदेश के जिला लाहौल-स्पीति से आए करीब 2,सौ लोगों ने भगवान भोले नाथ के कैलाश दर्शनों को करके खुद को धन्य किया। आज इन लोगों का जत्था चंबा के ऐतिहासिक चौगान में पहुंचा। सिर पर टोपी और अपनी पारंपरिक भेषभूशा से सशोभित यह लाहौल स्पीति के श्रद्धालु हैं जोकि हर वर्ष भगवान भोले नाथ के कैलाश मानसरोवर दर्शनों को आते है और कई दिनों की लंबी इस पवित्र यात्रा को अपने सखे संबंधियों के साथ पैदल ही करते है।

चंबा के ऐतिहासिक चौगान में पहुंचे इन श्रद्धालुओं ने अपनी इस मणिमहेश यात्रा के बारे में विस्तार से बताया कि हम लोग 6, दिनों की पैदल यात्रा करने के बाद चंबा पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि हम सभी श्रद्धालु लोग पड़ाव दर पड़ाव यात्रा करते हुए मणिमहेश पहुंचे और आज 6वें दिन हम सभी लोगों ने माता भरमाणी और चोरासी भरमौर में सभी मंदिरों के दर्शन करते हुए यह यात्रा संपूर्ण कर ली।

यह भी पढ़ेंः प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका

अब चंबा में श्री लक्ष्मीनारायण भगवान के दर्शनों को करने के उपरांत ही अपने घरों को वापिस लौटेंगे। इस यात्रा को लेकर उन्होंने अपनी अनुभूति भी शप्ष्ट की और कहा कि भले ही यह यात्रा कठिन हो पर भगवान के प्रति दिल में श्रद्धा और विश्वास भरा हो तो कोई भी कार्य संभव हो सकता है।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें