पालमपुरः हिमाचल प्रदेश संयुक्त मोर्चा की भूख हड़ताल 10 अप्रैल से फिर शुरू

उज्जवल हिमाचल। पालमपुर

हिमाचल प्रदेश संयुक्त मोर्चा के महासचिव एलडी चौहान ने कहा है कि मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द सभी तथ्यों के साथ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात करेगा और पेंशन बहाली पर राजस्थान और छत्तीसगढ़ के आधार पर बहाली की बात करेगा। यदि प्रदेश सरकार ने फिर भी इस मुद्दे पर निर्णय नहीं लिया तो मोर्चा पालमपुर में 10 से 15 अप्रैल तक पुन विरोध में भूख हड़ताल शुरू करेगा। चौहान ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई के लिए प्रदेश सहित राष्ट्रीय स्तर पर भी पारदर्शी और दूरगामी नीतियों के साथ प्रयासरत हैं।

पुरानी पेंशन बहाली की सबसे पहले 2015 में मांग उठाने वाले पदाधिकारी भी आज का हिस्सा हैं। प्रदेश की कोई भी सरकारी या गैर सरकारी एजेंसी अपने स्तर पर इसकी जांच की सत्यता जान सकती है। मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने कहा कि 25 दिसंबर को पेंशन बहाली पर मोर्चा की तरफ से पालमपुर में सांकेतिक भूख हड़ताल रखी गई थी और सरकार की तरफ से मुद्दे पर जल्द निर्णय लेने का आश्वासन दिया था, लेकिन सरकार की तरफ से अभी तक कोई निर्णय कर्मियों की मांगों पर नही लिया गया है।