मामूली कहासुनी पर अध्यापक ने पत्नी पर किया तेजधार हथियार से हमला, आईजीएमसी रेफर

उमेश भारद्वाज। मंडी

मंडी जिला के करसोग क्षेत्र में एक कला अध्यापक झाबर राम ने देर शाम मामूली कहासुनी पर पत्नी मोनिका पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। जिसमें बीच बचाव करते हुए झाबरराम की मां और भाई भी जख्मी हो गए। जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल करसोग लाया गया। यहां से झाबर राम की पत्नी और मां की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें शिमला स्थित आईजीएमसी अस्पताल रेफर किया गया है। वही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार आरोपी के बड़े भाई हेम चंद पुत्र उत्तम चन्द गांव करोल काओ ने सूचना दी कि उनके बड़े भाई झाबर राम ने अपनी पत्नी मोनिका पर तेजधार हथियार खुखरी से हमला कर दिया है।

जिस पर हेमचंद के बयान पर थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है। बयान में कहा गया है कि देर शाम झाबरराम और उसकी पत्नी मोनिका के बीच कहासुनी हो रही थी। इसको रोकने के लिए हेमचन्द और झाबर राम की 65 वर्षीय मां कमला घर की तरफ आये। इस बीच झाबर राम घर के अंदर गया और खोखरी जैसा तेज धार हथियार लेकर बाहर निकला और कुर्सी पर बैठी मोनिका की गर्दन पर कई बार कर दिए। इसको देखते हुए बीच बचाव के लिए कमला और हेमचंद भी आये और इस दौरान कमला जख्मी हो गई। हेमचंद के दाएं हाथ मे भी चोटें आई। जिनको प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल करसोग लाया गया। जहां मोनिका और कमला की गंभीर हालत को देखते हुए शिमला स्थित आईजीएमसी अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

डीएसपी करसोग गीतांजलि ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि गांव करोल के हेमचन्द ने उन्हें जानकारी दी है कि उनके भाई झाबरराम ने पत्नी पर किसी तेजधार हथियार से वार किया है। गीतांजलि ठाकुर ने कहा कि हेमचन्द के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया है और आरोपी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।