मास्क न पहनने पर अब तक कांगड़ा जिले में ही वसूले 2 लाख 76 हजार रुपए, SP बोले – करियाना की दुकान में करियाना ही बेचें दुकानदार

उज्जवल हिमाचल । धर्मशाला

 

एसपी विमुक्त रंजन ने दो टूक कहा कि कोरोना कफ्र्यू में यदि आदेशों की अवहेलना के मामले बढ़ते हैं तो पुलिस और सख्ती बरतेगी। इसके चलते छोटी गलती होने पर भी चालान किया जाएगा। यदि किराना दुकानदार ने अन्य सामान भी रखा है तो उसे न बेचें। यदि ऐसा करते कोई किराना दुकानदार पाए जाते हैं तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी। धर्मशाला में पत्रकार वार्ता में एसपी ने कहा कि कोरोना काल में शादियों में लोगों की मौजूदगी को लेकर जो नियम बनाए गए हैं, उनकी अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए पुलिस नियमित तौर पर शादी समारोहों की चेकिंग कर रही है।

जिले में अब तक पुलिस ने 556 शादी समारोहों की जांच की है। दो शादियों और एक प्री-वेडिंग में नियमों की अवहेलना पर एफआईआर दर्ज की गई है और जुर्माना लगाया गया है। यह बात एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने धर्मशाला में पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि कोरोना कफ्र्यू में अब तक जिला भर में बिना मास्क घूमने वालों के 337 चालान काटे जा चुके हैं और 2 लाख 76 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूल किया गया है।

एसपी ने कहा कि कोरोनाकाल को एक साल से अधिक का समय हो चुका है। ऐसे में अब लोग जागरूक हो चुके हैं कि कोरोना से बचाव के लिए क्या एहतियात अपनानी है। इसके बावजूद गलतियां करते हैं तो कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसी भी शिकायतें मिली हैं कि करियाना की शॉप में दुकानदारों ने अन्य सामान भी रखा है, उसे भी बेचा जा रहा है।

एसपी ने कहा कि वर्तमान में जिले में 91 पुलिस कर्मी भी संक्रमित हैं, जिनमें से 90 घरों में होम आइसोलेशन में हैं, जबकि एक पुलिस कर्मी अस्पताल में भर्ती है। इतनी अधिक संख्या में पुलिस कर्मियों के संक्रमित होने के बावजूद सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में जिस तरह से लोगों के बेवजह दुकानों में आकर बैठने की शिकायतें मिल रही है, ऐसे में हाईवे पेट्रोलिंग के वाहनों को ग्रामीण क्षेत्रों में पेट्रोलिंग के लिए हायर किया गया है।