‘जो भी युवा राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेगा उसे मैं अपनी तरफ़ से दूंगा एक लाख’: काजल

'I will give one lakh from my side to any youth who will participate in the National Sports Competition': Kajal

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

विधायक पवन काजल ने कहा कि ढुगियारी पंचायत की दशकों पुरानी पेयजल समस्या का समाधान हो चुका है। पलम क्षेत्र के लिए अठारह करोड़ की नई पेयजल योजना तैयार हो चुकी है। योजना का ट्रायल भी हो चुका है। मार्च माह के बाद यह योजना जनता को समर्पित कर दी जाएगी। ढुगियारी गाँव की हरनी पंचायत में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन कार्यक्रम में पहुँचे विधायक पवन काजल ने कहा कि नई पेयजल योजना में ढुगियारी पंचायत को भी जोड़ा गया है।

इससे गाँव के लोगों को सुचारू पेयजल सुविधा मिलेगी ताकि उन्हें पानी की दिक़्क़त के लिए दूर दराज़ नहीं भटकना पड़े। विधायक काजल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में युवा खेलों को बढ़ावा देकर नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बन रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः JOA-IT पोस्टकोड 817 भर्ती मामला लटका, अभ्यर्थी परेशान

इससे नव युवा नशे के चंगुल में जाने से बचेंगे। उन्होंने ऐलान किया कि काँगड़ा विस का जो भी युवा राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेगा उसे वह अपनी तरफ़ से एक लाख की नगद ईनाम राशि देंगे। टूर्नामेंट में सकोह क्रिकेट क्लब ने ढुगियारी क्लब को हराया। विधायक काजल ने विजेता उपविजेता टीमों को सम्मानित किया। इस मौक़े पर हरनी युवा क्लब के सदस्य सागर, साहिल, सौरव, शुभम, निखिल, दिनेश, राहुल, रविकांत पूर्व प्रधान, प्रदीप पूर्व उप प्रधान, दिनेश आदि मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।