दिल्ली के उपमुख्यमंत्री साफ छवि वाले नेताःशांता कुमार

Deputy Chief Minister of Delhi is a leader with clean image: Shanta Kumar
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री साफ छवि वाले नेताःशांता कुमार

उज्जवल हिमाचल। पालमपुर
हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता शांता कुमार ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी से अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने मनीष सिसोदिया को साफ छवि का नेता करार दिया है। उन्होने कहा कि आप पार्टी ने 5 साल काम कर दिल्ली में फिर से सरकार बनाई है।

केंद्र में बीजेपी सरकार के नीचे रहते हुए भी आप पार्टी ने भाजपा को बुरी तरह परास्त किया। 11 साल पहले भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से जन्म लेने वाली पार्टी की यह बहुत बड़ी जीत है। उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया साफ छवि वाले नेता हैं। परंतु आज वो जेल मे बंद हैं। उन्होंने कहा कि दोनों ओर से आरोप-प्रत्यारोप लग रहे हैं।

यह खबर पढ़ेंः नालागढ़ आईटीआई में स्कॉलरशिप अवार्ड प्रोग्राम के तहत बांटे गए स्कॉलरशिप चेक

सीबीआई ने बिना किसी अपराध के उनको जेल में डाला है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने बेहतर काम किया है। भ्रष्टाचार की जड़ें बहुत बड़ी हो गई हैं। सदाचार से चलने वाली हर गाड़ी भ्रष्टाचार के स्टेशन में पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के घर में भी तलाशी ली, लेकिन उसको वहां से कोई सबूत नहीं मिला।

उन्होंने बैंक के लॉकर भी चेक किए, लेकिन वहां भी कुछ नहीं मिला, वह एक साफ छवि वाले नेता हैं। उनके ऊपर आरोप है कि उन्होंने शराब के लिए ऐसी नीति बनाई है, जिससे व्यापारियों को लाभ मिला है। इससे यही पता चलता है कि वो एक साफ छवि वाले नेता हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट पालमपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।