नालागढ़ आईटीआई में स्कॉलरशिप अवार्ड प्रोग्राम के तहत बांटे गए स्कॉलरशिप चेक

Scholarship checks distributed under scholarship award program at Nalagarh ITI
नालागढ़ आईटीआई में स्कॉलरशिप अवार्ड प्रोग्राम के तहत बांटे गए स्कॉलरशिप चेक

उज्जवज हिमाचल। नालागढ़
नालागढ़ गवर्नमेंट मॉडल आईटीआई में स्कॉलरशिप अवार्ड प्रोग्राम के तहत एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रोग्राम में सीपीएस रामकुमार चौधरी ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। बेटियां स्कॉलरशिप प्रोग्राम पी एंड जी कंपनी द्वारा स्पॉन्सर किया गया।

पी एंड जी कंपनी द्वारा पिछले साल से बेटियां स्कॉलरशिप प्रोग्राम शुरू किया गया था। अमूमन देखा जाता है कि आईटीआई में लड़कियों कि भागीदारी कम देखी जाती है। इसलिए आईटीआई इंस्टिट्यूट में ट्रेड ट्रेनिंग में लड़कियों का दाखि़ला ज्यादा से ज्यादा हो ताकि बेटियाँ भी इंजीनियरिंग ,साइंस ,मैथ्स ,टेक्निकल जैसे ट्रेड करके अपने पैरों पर खड़ी हो सके।

यह खबर पढ़ेंः खाद्य सुरक्षा को लेकर मंडी जिला में जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

इस अवसर पर वुमन आईटीआई कि छात्राएं जो फर्स्ट ईयर में मेरिट लिस्ट में आयी है, उन्हें भी सीपीएस राजकुमार चौधरी ने स्कॉलरशिप देकर सम्मानित किया। सीपीएस रामकुमार चौधरी ने बताया कि पी एंड जी कंपनी की तरफ़ से तक़रीबन 60 छात्राओं को स्कॉलरशिप देकर सम्मानित किया गया है और वह भी उद्योगों के साथ मीटिंग करके ये प्रयास करेंगे कि बीबीएन क्षेत्र में लड़कियों और लड़कों को ज्यादा से ज्यादा रोज़गार मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पहले ही घोषणा कर दी है कि उद्योगों में प्रदेश सरकार अब सीधी भर्तियाँ करवायेंगी और गवर्नमेंट इंस्टिट्यूट के माध्यम से ही भर्तियां की जायेंगी।

संवाददाताः सुरेन्द्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।