संस्थान बन्द करने के विरोध में भाजपा नेता संजय गुलेरिया ने ज्वाली में चलाया हस्ताक्षर अभियान

संस्थान बन्द करने के विरोध में भाजपा नेता संजय गुलेरिया ने ज्वाली में चलाया हस्ताक्षर अभियान

उज्जवल हिमाचल। ज्वाली
हिमाचल प्रदेश की सत्तासीन कांग्रेस सरकार द्वारा पूर्व भाजपा सरकार द्वारा अंतिम छह माह में खोले गए संस्थानों को डिनोटिफाई करने के विरोध में ज्वाली में भाजपा नेता संजय गुलेरिया के नेतृत्व में कैहरियां में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।

भाजपा नेता संजय गुलेरिया ने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार ने ज्वाली में बीडीओ कार्यालय खुलवाया, कोटला में आईटीआई व डिग्री कॉलेज खुलवाए, पीएचसी कोटला को सीएचसी किया, सिविल अस्पताल ज्वाली को 100 बिस्तरीय किया लेकिन कांग्रेस सरकार ने सत्तासीन होते ही इन संस्थानों को डिनोटिफाई कर दिया।

यह भी पढ़ेंः अधिवक्ता सचित शर्मा बने विश्व हिंदू महासंघ हिमाचल के उपाध्यक्ष

जिससे जनता को परेशानी झेलनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि इसी के विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया है। उन्होंने कहा कि वह इस अभियान को लेकर हर घर तक जाएंगे तथा लोगों के हस्ताक्षर करवाएंगे तथा इसको राज्यपाल को सौंपा जाएगा।

भाजपा प्रत्याशी संजय गुलेरिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सत्ता में पैर रखते ही कुर्सी पर बैठने से पहले ही जन विरोधी तुगलकी फरमान को बिना सोचे समझे व बदले की भावना से जारी कर दिया। जिससे जनता आहत में है और अपने आपको ठगा सा महसूस कर रही है।

जिसका जनाब कांग्रेस पार्टी को 2024 के लोकसभा चुनावों में मिल जायेगा। इस मौके परमजीत मनकोटिया, पर डॉ. राजिन्दर सिंह, राजन मनकोटिया, भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला महामंत्री दिनेश निखिल, भाजपा जिला महासचिव रवि कुमार, पार्षद तिलक रपोत्रा, एडवोकेट सुरिंदर गुलेरिया, एडवोकेट भीखम पगडोत्रा, सुलक्षण शर्मा कौल, जीत प्रधान, अत्तर सिंह, गोरख महाजन, केतन जरियाल, नीतू दामिर, नरदेव सिंह, आशीष जरियाल, सेठी ठाकुर, प्रेम सिंह, चैन सिंह, परमजीत मनकोटिया, शिंपू जरियाल, जगरूप सिंह, सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

संवाददाताः चैन सिंह गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।