हंगामेदार रहेगा प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र

जयराम ठाकुर बोले जनता के मुद्दों को सदन में उठाएगा विपक्ष

The budget session of the state assembly will be stormy

उज्जवल हिमाचल। शिमला

14 मार्च से शुरू होने वाला प्रदेश विधान सभा का बजट सत्र इस बार काफी हंगामेदार रहने वाला है। विपक्षी भाजपा ने सरकार को घेरने के लिए पूरी रणनीति तैयार कर ली है । नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा है कि विधानसभा के बजट सत्र में जनता से जुड़े हुए मुद्दों को उठाया जाएगा। सरकार के खिलाफ 2 महीने में ही बेहद मुद्दे सामने आ चुके हैं जिसको लेकर विपक्ष सदन के अंदर सरकार से जवाब मांगेगी।

यह भी पढ़ेंः पार्श्व गायक शबाब सबरी के नाम रही महोत्सव की चौथी शाम

जयराम ठाकुर ने कहा कि आगामी बजट सत्र में विपक्ष प्रदेश में सरकार द्वारा डिनोटिफाई किए गए कार्यालयों, प्रदेश में लगातार बिगड़ती जा रही कानून व्यवस्था और नशे के बढ़ते कारोबार और जंगल में फेंके गए क्विंटल के हिसाब से राशन को लेकर सदन के भीतर सवाल पूछेगी जिसका सरकार को जवाब देना होगा। क्योंकि सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने बड़े-बड़े दावे किए थे जिन्हें धरातल पर उतारने के लिए कांग्रेस की सरकार काम नहीं कर रही है। ऐसे में विपक्ष जनता के मुद्दों को सदन में उठाने का प्रयास करेगा।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।