पार्श्व गायक शबाब सबरी के नाम रही महोत्सव की चौथी शाम

सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि रहे मौजूद

Fourth evening of the festival named after playback singer Shabab Sabri

उमेश भारद्वाज। मंडी

मंडी में जारी अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की चौथी सांस्कृतिक संध्या प्लेबैक सिंगर शबाब साबरी के नाम रही। शबाब सबरी ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां पेश कर पंडाल में बैठे सभी लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। महोत्सव की चौथी सांस्कृतिक संध्या कुल्लू विधायक व सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। अतिरिक्त उपायुक्त निवेदन है कि ने मुख्य अतिथि शॉल, टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर धर्मपुर के विधायक चंद्रशेखर, पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी चंपा ठाकुर अन्य गणमान्य भी मौजूद रहे।

पार्श्व गायक शबाब सबरी ने सबसे पहले भोला भंडारी बाबा गाना प्रस्तुत कर चौथी सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत की। इसके उपरांत उन्होंने तेरे मस्त मस्त दो नैन, तेरे नैना बड़े कातिल, मेरे रसक कमर, पीनी है पीनी है, जय जय शिव शंकर, कदी ते हस बोल, तारे गिन गिन रात, दिल करे चू चै सहित दर्जनों गाने प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी। शबाब सबरी के एक से बढ़कर एक प्रस्तुति से दर्शक दीर्घा में बैठे लोग खुद को झूमने से रोक नहीं पाए। शबाब सबरी के गानों पर दर्शकों में भी खूब ठुमके लगाए। पार्श्व गायक सबाब सबरी से पूर्व अरशप्रीत और आर्यन ने पंजाबी गाने व गोपाल शर्मा ने हिमाचली गाने प्रस्तुत कर खूब समां बांधा।

यह भी पढ़ेंः शिमला में महिला ने बस कंडक्टर के साथ की गाली-गलौज, कंडक्टर ने महिला के खिलाफ करवाई FIR 

चौथी सांस्कृतिक संध्या के दौरान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बुरहाटा के विद्यार्थियों ने सेल्फ डिफेंस के करतब दिखाए। फीट ओन फायर डांस एकेडमी सुंदरनगर के द्वारा भी बेहतर डांस प्रस्तुत किया गया। अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की पांचवी सांस्कृतिक संध्या में रमेश ठाकुर, वाइस आफ इंडिया फेम विनीत सिंह अपनी प्रस्तुतियां देंगे। वहीं पंजाबी सिंगर अशोक मस्ती बतौर स्टार कलाकार सांस्कृतिक संध्या में खूब समि बांधेंगे। 24 फरवरी को शिवरात्रि महोत्सव अंतिम सांस्कृतिक संध्या होगी। अंतिम सांस्कृतिक संध्या में विनर वॉइस आफ पंजाब दीपेश राही, अभिज्ञा बैंड व विक्की चौहान बतौर स्टार कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।