सतलुज नदी में गिरी गाडी, दो चचेरे भाईयों की मौत

सतलुज नदी में गिरी गाडी, दो चचेरे भाईयों की मौत

उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर
बिलासपुर जिले के उपमंडल घुमारवीं के तहत पड़ने वाली पंचायत मल्यावर में गत रात को एक गाड़ी के सतलुज नदी डैम में गिर जाने से दो युवकों की मौत हो गई है। दोनों युवक चचेरे भाई थे तथा रात को घर लौट रहे थे।

बताया जा रहा है कि इन युवकों के द्वारा दो दिन पहले ही पुरानी गाड़ी खरीदी गई थी और हो सकता है कि यह हादसा तब घटा हो जब छोटे भाई को बड़ा भाई गाड़ी सीखा रहा होगा।

यह भी पढ़ेंः मनरेगा के तहत नादौन में ग्राम पंचायतों के प्रधानों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

युवकों की पहचान आशीष कुमार उम्र 25 पुत्र जय सिंह राणा, राजेश राणा उम्र 30 पुत्र रोशन राणा गांव बलोह के रुप में हुई है तथा क्षेत्र में शोक की लहर है क्योंकि दोनों चचेरे भाई थे और एक ही परिवार से संबंध रखते हैं तथा बैल्डिंग का काम करते थे।

घटना का पता तब चला जब पंचायत उपप्रधान चमन चंदेल अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए जा रहा था। तो उन्होंने देखा कि टोल प्लाजा के साथ बैरियर टूटा हुआ है तथा एक गाड़ी की नंबर प्लेट पड़ी हुई हैं।

उन्होंने खुद छानबीन की तो पता चला कि गाड़ी गांव बलोह निवासी की है, जो सतलुज नदी (डैम) में समा गई है तथा अभी नहीं मिले हैं। घुमारवीं थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है और छानबीन की जा रही है। गाड़ी काफी बड़ी ढांक से गिरी है, जिससे नीचे उतर पाना भी मुश्किल है। मामले की पुष्टि स्थानीय पंचायत मल्यावर के उपप्रधान चमन चंदेल ने की है।

संवाददाताः सुरेन्द्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।