शिवरात्रि की पहली स्टार नाइट को साबरी बंधु कव्वालियों से बिखेरेंगे रंग

Sabri brothers will spread colors on the first star night of Shivratri with Qawwalis
शिवरात्रि की पहली स्टार नाइट को साबरी बंधु कव्वालियों से बिखेरेंगे रंग

उज्जवल हिमाचल। मंडी
मंडी में सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के दौरान होने वाली सांस्कृतिक संध्याओं के लिए जिला प्रशासन ने स्टार कलाकारों के नाम फाइनल कर दिए हैं। इस बार अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में हिमाचली गायक अपना रंग जमाएंगे।

वहीं अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की एक संध्या शहीदों को भी समर्पित की गई है। करीब 10 सालों बाद मंडी के ऐतिहासिक सेरी मंच पर इस बार मेले की सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा। इस बार मेले में 6 सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन होगा। 19 फरवरी को पहली सांस्कृतिक संध्या के स्टार कलाकार साबरी ब्रदर्स होंगे।

यह भी पढ़ेंः मंडी जिला के देव महार्षि शुकदेव ने मंडी शिवरात्रि महोत्सव के लिए किया प्रस्थान

वहीं अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव पहली बार दिव्यांगों, वृद्धाश्रमों में रह रहे बुजुर्गों तथा निराश्रितों को भी सांस्कृतिक स्टार संध्याओं में अपना हुनर दिखाने का अवसर दिया जाएगा। सुख आश्रय-अब सपने होंगे पूरे थीम पर आधारित कार्यक्रम शिवरात्रि महोत्सव की 19 फरवरी को आयोजित होने वाली पहली सांस्कृतिक संध्या में प्रस्तुत किया जाएगा।

सांस्कृतिक उपसमिति की संयोजक व एडीसी मंडी निवेदिता नेगी ने बताया कि शिवरात्रि महोत्सव में 19 से लेकर 24 तक सांस्कृतिक संध्याएं मंडी के सेरी मंच पर आयोजित की जाएंगी। पहली सांस्कृतिक संध्या में कुमार साहिल, सैंड आर्ट तथा साबरी बंधु बतौर स्टार कलाकार चयनित किए गए हैं।

All India Radio Dharamshala organized Radio Kisan Quiz
आकाशवाणी धर्मशाला ने आयोजित की रेडियो किसान प्रश्नोत्तरी

20 फरवरी को हिमाचली नाइट के रूप में आयोजित की जाएगी। जिसमें लमन बैंड, गीता भारद्वाज तथा नाटी किंग कुलदीप शर्मा बतौर स्टार कलाकार भाग लेंगे। 21 फरवरी को सारेगामा लिटिल चैंप फेम पायल ठाकुर, एक्स सर्विस मेन लीग द्वारा शहीदों को प्रणाम पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।

जबकि ममता भारद्वाज व अभिजीत श्रीवास्तव रियलिटी शो फेम बतौर स्टार कलाकार भाग लेंगे। 22 फरवरी को अरिन अर्शदीप, गोपाल शर्मा, बालीवुड प्ले बैक सिंगर शबाब सबरी बतौर स्टार कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। 23 फरवरी को रमेश ठाकुर, वाइस आफ इंडिया फेम विनीत सिंह, पंजाबी सिंगर अशोक मस्ती बतौर स्टार कलाकार भाग लेंगे।

24 फरवरी को अंतिम सांस्कृतिक संध्या में विनर वॉइस आफ पंजाब दीपेश राही तथा अभिज्ञा बैंड व विक्की चौहान बतौर स्टार कलाकार भाग लेंगे। अतिरिक्त उपायुक्त निवेदिता नेगी ने बताया कि इसके अतिरिक्त मंडी जिला के स्थानीय तथा राज्य के अन्य जिलों के लोक कलाकारों को भी सांस्कृतिक संध्याओं में अवसर दिया जा रहा है।

बता दें कि इस बार छोटी काशी मंडी में अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव 19 से 25 फरवरी तक मनाया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा शिवरात्रि महोत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। वहीं इस दौरान 19 से 24 फरवरी तक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।