अंतराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की 5वीं सांस्कृतिक संध्या में दिव्यांग बच्चों का फैशन शो बना आर्कषण का केंद्र

mandi international shivrari feshion show

उमेश भारद्वाज। मंडी

अंतराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की पांचवीं सांस्कृतिक संध्या में विशेष बच्चों द्वारा पेश किया फैशन शो आकर्षण का केंद्र रहा। फैशन शो में जहां विशेष बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रर्दशन किया। वहीं मिस हिमालय जोई ठाकुर ने इन विशेष बच्चों के वॉक शो में शामिल होकर इनका मनोबल बढ़ाया। जोई ठाकुर ने कहा कि विशेष बच्चों के लिए जिला प्रसाशन ने जिस तरह की पहल की हैं वह सराहनीय हैं।

विशेष बच्चे समाज से खुद को अलग न समझे इसलिए प्रदेश सरकार को इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर इन विशेष बच्चों को मंच प्रदान करना चाहिए ताकि यह अपने अंदर छुपी प्रतिभा को समाज को दिखा सके।उन्होंने अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि मेला कमेटी का भी आभार प्रकट करते हुए कहा कि जो उत्साह बच्चों में था वह काबिले तारीफ था, अगर हम सब इन बच्चों के साथ वही व्यवहार करें जैसे हम अपने घर के सदस्यों के साथ करते हैं तो इन बच्चों के हौसलें और बुलंद होगें।