युवा कांग्रेस ने बनाई सरकार घेरने की रणनीति, 14 मार्च को करेगी विधानसभा का घेराव

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश में बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ युवा कांग्रेस 14 मार्च को विधानसभा का घेराव करेगी। रविवार को कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में युवा कांग्रेस की प्रदेश कार्यकरणी की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश प्रभारी अमरप्रीत लाली ने शिकरत की।

बैठक में जहां युवा कांग्रेस के कार्यों के फीडबैक लिया, वहीं आगमी समय में सरकार को घेरने नागर निगम चुनावों को लेकर रणनीति भी तैयार की गई। बैठक में 14 मार्च को विधानसभा घेराव को लेकर चर्चा की गई और पूरे प्रदेश से युवाओं को लाने के निर्देश दिए गए।

प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी ने कहा कि आज युवा कांग्रेस की कार्यकरणी की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें तीन माह में किए गए कार्यों की समीक्षा की गई। वहीं, आगामी समय में सरकार को घेरने को लेकर रणनीति भी तैयार की गई। प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी ने कहा कि 14 मार्च को युवा कांग्रेस विधानसभा का घेराव करने जा रही है। जिसमें सभी प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों, सभी जिला व ब्लॉक अध्यक्षों, प्रदेश मीडिया विभाग, लीगल सैल व सोशल मीडिया के पदाधिकारियों को जिम्मेवारी दी गई है कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को साथ लेकर आएं।

उन्होंने कहा कि जिस तरह से जयराम सरकार की जनविरोधी नीतियों से प्रदेश का हर वर्ग परेशान है। समस्त प्रदेश की जनता महंगाई की मार से त्रस्त है और सरकार मस्त है। युवा लगातार बढ़ती बेरोजगारी से परेशान हैं, लेकिन सरकार नये रोजगार पैदा करने के अवसर नहीं बना पाई। कर्मचारी वर्ग अपने हकों की सुरक्षा के लिए आज सड़कों पर संघर्ष कर रहा है और उनकी सुनवाई तो दूर की बात है, उनके संघर्ष को कुचलने के लिये तुगलकी फरमान निकाले जा रहे हैं।

शिमला में युवा कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस।हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रहे धरना प्रदर्शन जयराम सरकार की विफलताओं को दर्शाता है। पिछले 3 महीनों में जितने धरने प्रदर्शन हुए हैं, उतने पिछले 4 साल में नहीं हुए। कानून व्यवस्था शून्य के समान है। इन सब मुद्दों पर सरकार विधानसभा के अंदर और बाहर कोई जवाब देने में विफ़ल साबित हुई है। इन सब गम्भीर मुद्दों को लेकर 14 मार्च को युवा कांग्रेस विधानसभा का घेराव करेगी।

भारतीय युवा कांग्रेस के महासचिव एवं प्रभारी हिमाचल अमरप्रीत लाली ने अपने सम्बोधन में कहा कि सभी एकजुट होकर 14 मार्च के विधानसभा के घेराव को सफल बनाए। इस घेराव के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव एवं प्रभारी भारतीय युवा कांग्रेस कृष्णा अल्लावरू व युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी।वी। भी आएंगे। उन्होंने कहा कि हिमाचल में इसी साल के अन्त में विधानसभा के चुनाव भी होने जा रहे हैं। इस से पहले कि मई में शिमला नगर निगम चुनाव होने जा रहे तो मेरा आप सभी साथियों से निवेदन है कि आप अभी से इन चुनावों में डट जाएं।