नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने थुनाग में किया हस्ताक्षर अभियान का आगाज

Leader of Opposition Jairam Thakur started the signature campaign in Thunag

उमेश भारद्वाज। मंडी

सराज विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश कांग्रेस सरकार के तानाशाही रवैये के विरोध में थुनाग में हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान जयराम ठाकुर ने थुनाग बाजार में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। बता दें कि बुधवार 15 फरवरी से प्रदेश भाजपा द्वारा कांग्रेस सरकार द्वारा प्रदेश में 600 से अधिक सरकारी संस्थानों को बंद किए जाने के विरोध में प्रदेव्यापी अभियान शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ेंः राज्य स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट को लेकर हमीरपुर के प्रतिभागी तैयारियों में जुटे

इस दौरान जयराम ठाकुर ने सराज के थुनाग में “मंडल स्तरीय हस्ताक्षर अभियान“ में भाग लिया। इस मौके पर आयोजित जनसभा को संबंधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की जनता द्वारा कांग्रेस सरकार का तानाशाही रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में खुले सैंकड़ों संस्थानों को बंद करने से सरकार द्वारा जनता से सुविधाओं को छीनना कांग्रेस की ओच्छी राजनीति का प्रमाण है। जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस की सरकार जनता विरोधी सरकार है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।