राज्य स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट को लेकर हमीरपुर के प्रतिभागी तैयारियों में जुटे

The participants of Hamirpur are busy preparing for the state level badminton tournament

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

राज्य स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन ऊना में होने जा रहा है। जिसको लेकर हमीरपुर से प्रतिभागी अपनी तैयारियों में जुट गए हैं ताकि राज्य स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में जीत हासिल कर हमीरपुर जिला का नाम रोशन किया जाए। राज्य स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में 35 से 80 साल तक के प्रतिभागी हिस्सा ले सकते हैं। तीन दिवसीय ऊना में होने वाले बैडमिंटन टूर्नामेंट को लेकर हमीरपुर जिला के प्रतिभागी नगर परिषद हमीरपुर के टाउन हॉल में बैडमिंटन प्रतियोगिता का अभ्यास करने में जुटे हैं और जोरो शोरो से अभ्यास किया जा रहा है ताकि राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में जीत हासिल कर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें।

यह भी पढ़ेंः लोक कलाकारों ने लोगों को गीत-संगीत और नाटकों से समझाई प्रदेश सरकार की योजनाएं

बैडमिंटन टूर्नामेंट की तैयारी कर रहे प्रतिभागी वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि तीन दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट ऊना में होने जा रहा है जिसमें हमीरपुर जिला के प्रतिभागी होता लेंगे । इसी के चलते अभ्यास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इससे पहले वह जिला स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में जीत हासिल कर अब राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में हिस्सा लेने जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि अगर हम राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में जीते हैं, तो गोवा में होने वाले राष्ट्रीय टूर्नामेंट में हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि बैडमिंटन टूर्नामेंट के लिए 35 से 80 साल तक के प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं।

संवाददाताः विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।