भारत की सोच वन अर्थ – वन फैमिली – वन फ्यूचर: जयराम ठाकुर

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने विधानसभा कसुंपटी के बूथ नंबर 62 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना। जयराम ठाकुर ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम निरंतर चलने वाला कार्यक्रम है, इस कार्यक्रम से पूरे भारत को एक माला में परोया जाता है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से पूरे देश भर की ऐसी विभूतियां के बारे में बताया जाता है जिनका अहम योगदान है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस प्रकार से खेल की जगत में खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया वह उत्तम है।

नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा की भारत चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर उतरने वाला पहला देश बन गया है। भारत को दुनिया भर से बधाई मिल रही है। चंद्रयान 3 के लिए हम भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ISRO की पूरी टीम और हर हिंदुस्तानी को बधाई देते है। हमारी धरती माता ने रक्षाबंधन के तौर पर धरती से चन्द्रमा की ओर चंद्रयान भेजा और चन्द्रमा ने भी अपनी बहन धरती की राखी का मान रखा।

यह भी पढ़ें: MCM छात्रों के लिए सड़क हादसों से बचने के लिए करवाया गया अवगत

उन्होंने कहा की चांद पर तिरंगा फहराकर हमने दुनिया को भारत की क्षमताओं से अवगत कराया है। आज भारत दुनिया में छा गया है, लेकिन भारत की सोच वन अर्थ – वन फैमिली – वन फ्यूचर वाली है। दुनिया का सबसे ऊंचा रेल पुल और सड़क, सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम, सबसे ऊंची प्रतिमा भारत में है । भारत अपनी विरासत से जुड़ रहा है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें