ईद-उल-फितर पर आॉनलाईन प्रतियोगिता का आयाेजन

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

विश्व भर में मनाया जाने वाला त्योहार ईद उल फितर के उपलक्ष में एंजेल पब्लिक स्कूल सुंदरनगर के छात्र-छात्राओं के बीच ऑनलाइन ग्रीटिंग कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें बच्चों ने घर में बैठे हुए सुंदर और आकर्षक ग्रीटिंग कार्ड बनाकर अपने अध्यापकों को ऑनलाइन भेजे। इसमें प्रथम पुरस्कार कशिश कक्षा नौवीं, द्वितीया पुरस्कार वंशिका कक्षा पांचवीं और तृतीय पुरस्कार मोहित कक्षा पांचवीं को नवाजा गया।

एवरेस्ट पब्लिकस्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

http://eepurl.com/g0Ryzj

स्कूल की प्रधानाचार्य सरू कौशल ने कहा कि लॉकडाउन के बाद स्कूल के बच्चों को प्रशंसा पत्र के साथ सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इर्द का त्योहार पूरे विश्व भर में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है और इस दिन हमारे मुस्लिम भाई बहन सुंदर नए कपड़े पहनते हैं। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय के लोग इस दिन एक-दूसरे के गले लग कर उन्हें बधाई संदेश के साथ मिठाई और मीठी सेवियां बनाई जाती हैं। सरू कौशल ने कहा कि ईद का त्योहार मिलजुल कर रहने और एक दूसरे की मदद करने का संदेश देता है।